Punjab News: पंजाब के उद्योगपतियों के साथ वित्त आयोग की बैठक, अलग-अलग उद्योगों से बुलाए गए इंडस्ट्रलिस्ट
पंजाब (Punjab News) के अमृतसर में मंगलवार को वित्त आयोग की टीम और पंजाब के अलग-अलग उद्योगों के उद्योगपतियों के बीच बैठक होगी। बैठक में शामिल होने के लिए वित्त आयोग की टीम होटल में पहुंच गई है। बैठक के बाद वित्त आयोग की टीम श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकेगी और उसके बाद अटारी वाघा सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी देखेगी।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। 16वें वित्त आयोग की टीम मंगलवार (23 जुलाई) को गुरुनगरी पहुंची। टीम दोपहर को ताज होटल में पंजाब के इंडस्ट्रलिस्टों के साथ बैठक करेगी। बैठक में पंजाब के अलग-अलग उद्योगों से जुड़े चुनिंदा उद्योगपति बुलाए गए है।
वित्त कमेटी के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पहुंचने वाले सदस्यों का श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने स्वागत किया। चेयरमैन ने डिप्टी कमिश्नर धनश्याम थयोरी और पुलिस कमिश्नर रंजीत सिंह ढिल्लो की अगुआई में गार्ड ऑफ आर्नर लिया।
बैठक के बाद गोल्डन टेंपल पहुंचेगी टीम
बैठक के बाद टीम श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेकेगी और उसके पश्चात अटारी वाघा सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी भी देखेगी। टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से इसकी पुख्ता तैयारियां भी कर ली गई। सुरक्षा के कड़े पहरे में ही टीम अमृतसर पहुंचेगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।