अमृतसर के गांव मनावाला में धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
मंगलवार की रात सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह के मोबाइल पर एक नंबर से वीडियो भेजी गई। वीडियो में कुछ शरारती लोग भगवान श्री राम का पुतला जला रहे है। घटना के बारे में पता चलते ही हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया हैl
By Vikas_KumarEdited By: Updated: Wed, 28 Oct 2020 09:35 AM (IST)
अमृतसर, जेएनएन। लोपके थाने की पुलिस ने मनावाला गांव में भगवान श्रीराम का पुतला बनाकर उसे जलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने मंगलवार को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस किया था। पुलिस ने चंदन सिंह के बेटे अंग्रेज सिंह, तरलोक सिंह के बेटे अंग्रेज सिंह,जितेंद्र सिंह और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैl डीएसपी गुरु प्रताप सिंह सहोता ने बताया कि वीडियो में दिखने वाले आरोपितों की पहचान करवाई जा रही हैl
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह के मोबाइल पर एक नंबर से वीडियो भेजी गई। वीडियो में कुछ शरारती लोग भगवान श्री राम का पुतला जला रहे है। घटना के बारे में पता चलते ही हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया हैl आल इंडिया हिंदू टकसाली दल के नेता सुनील अरोड़ा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह सड़कें जाम करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।