Move to Jagran APP

Punjab News: अकाली नेता एक-दूसरे के खिलाफ नहीं कर पाएंगे बयानबाजी, ज्ञानी रघबीर सिंह ने लगाई पाबंदी

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के‌ विभिन्न गुटों को एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर नोटिस लिया है। उन्होंने अकाली नेताओं को एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप पर पाबंदी लगा दी है। जत्थेदार ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का मामला श्री अकाल‌ तख्त पर विचाराधीन है ऐसे में फिलहाल टिप्पणी करना अनुचित है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 03 Sep 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
अकाली नेताओं के एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी पर लगी पाबंदी। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के‌ विभिन्न गुटों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर कीचड़ उछालने का गंभीर नोटिस लिया है। उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।

जत्थेदार ने कहा तुरंत बंद करें बयानबाजी

जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा है कि जब तक शिरोमणि अकाली दल का मामला श्री अकाल‌ तख्त पर विचाराधीन है , तब तक एक-दूसरे के खिलाफ किसी तरह की टिप्पणी करना अनुचित है।

उन्होंने सिख सियासत से जुड़े नेताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि श्री अकाल तख्त की सर्वोच्चता, सम्मान एवं सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तुरंत बंद की जाए, अगर सिख नेताओं ने बयानबाजी बंद ना की तो सिख सिद्धांतों, परंपरा मर्यादा का उल्लंघन करने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल 'तनखैया' घोषित, श्री अकाल तख्त के पांच सिंह साहिबान ने सुनाई धार्मिक सजा

सुखबीर सिंह बादल को घोषित किया गया था तनखैया

गौरतलब हो कि शुक्रवार को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम एवं शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को तनखैया घोषित किया था। शिरोमणि अकाली दल ने श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले का स्वागत किया था।

हालांकि, इस मामले के बाद से नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है लेकिन अब जत्थेदार ने सिख सियासत से जुड़े नेताओं को एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: क्या होता है तनखैया, जिसके तहत महाराजा रणजीत सिंह तक पर हुई कार्रवाई; पीठ पर पड़े थे कोड़े

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।