Move to Jagran APP

जीएनडीयू बनी रिदमिक व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक की चैंपियन

जीएनडीयू में आल इंडिया यूनिवर्सिटी रिदमिक व आर्टिस्टिक चैंपियनशिप-2022 वीरवार को संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 12:23 AM (IST)
Hero Image
जीएनडीयू बनी रिदमिक व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक की चैंपियन

जागरण संवाददाता, अमृतसर: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में आयोजित महिला वर्ग की आल इंडिया यूनिवर्सिटी रिदमिक व आर्टिस्टिक चैंपियनशिप-2022 वीरवार को संपन्न हो गई। इसके दोनों वर्गो में जीएनडीयू चैंपियन बना है।

देश की 52 यूनिवर्सिटियों से 350 के करीब रिदमिक व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। आर्टिस्टिक मुकाबलों में 210.70 अंक हासिल करके जीएनडीयू ने पहला स्थान हासिल किया जबकि 195.55 अंकों के साथ अदामस यूनिवर्सिटी आफ कोलकाता के साथ-साथ 174.00 अंक हासिल करके कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा ने तीसरा स्थान पाया है।

वहीं रिदमिक मुकाबलों में 142.00 अंक हासिल करके जीएनडीयू ने पहला, 111.15 अंक पाकर यूनिवर्सिटी आफ मुंबई ने दूसरा और 110.30 अंक लेकर एसपी यूनिवर्सिटी पुणे ने तीसरा स्थान हासिल किया है। रिदमिक के व्यक्तिगत मुकाबलों में जीएनडीयू की प्रियंका सागर ने स्वर्ण, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) फगवाड़ा की बवलीन कौर ने रजत के साथ-साथ एसपी यूनिवर्सिटी पुणे की सी रिचा व मुंबई यूनिवर्सिटी की अन्नया सोमन ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता है। आर्टिस्टिक की फ्लोर एक्सरसाइज में जीएनडीयू की देबार्ती ने स्वर्ण पदक, जीएनडीयू से ही रितु दास ने रजत और कोलकाता यूनिवर्सिटी की सोम्या श्रीदास, मुंबई यूनिवर्सिटी की वैदेशी देवोलकर, अदामस यूनविर्सिटी की बिद्रेशा राय ने संयुक्त रूप में कांस्य पदक हासिल किया है। बैलेंसिंग बीम और अनइवन में शीर्ष दो स्थानों पर जीएनडीयू का परचम

बैलेंसिग बीम में जीएनडीयू की अंकिता सिन्हा ने स्वर्ण, रितु दास ने रजत व अदामस यूनिवर्सिटी आफ कोलकाता की बिद्रेशा गायन व एमडीएसयू अजमेर की पूजा चौधरी ने संयुक्त रूप में तीसरा स्थान हासिल किया है। अनइवन बार में जीएनडीयू की रितु दास ने स्वर्ण, जीएनडीयू से ही देबार्ती दास ने रजत व कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा से क्रिश्मा राजपूत व पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की सुष्मिता हलदर ने संयुक्त रूप में कांस्य पदक अपने माम किया है। इसी तरह वालट प्रतियोगिता में जीएनडीयू की रवीना मिर्जा ने स्वर्ण, देबार्ती दास ने रजत व महारनी कलस्टर यूनिवर्सिटी की श्रीवर्सीना पीएस, अदामस यूनिवर्सिटी की पूजा नास्कर ने संयुक्त रूप में कांस्य पदक पाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।