जीएनडीयू ने बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए, 11911 ने परीक्षा की पास
जीएनडीयू सहित पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के साथ संबंधित कालेजों में दाखिले कबीएम कामन प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है
By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 08:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर :
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से जीएनडीयू सहित, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के साथ संबंधित कालेजों में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय बीएम कामन प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। कोआर्डिनेटर प्रो. अमित कोत्स ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 12981 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 12911 ने परीक्षा पास कर दाखिला लेने की योग्यता हासिल की है। जबकि 11 विद्यार्थियों की ओएमआर शीट में कुछ समस्या होने के कारण नतीजा घोषित नहीं किया गया है। राज्य सरकार के नोटिफिकेशन बीएड कामन प्रवेश परीक्षा के मुताबिक योग्यता के लिए 25 प्रतिशत अंक और एससी, एसटी के लिए 20 प्रतिशत अंक रखे गए थे। उन्होंने बताया कि कुल 12981 में विद्यार्थियों में से 1850 पुरूष और 11131 महिला है। पुरुष में से 1847 ने परीक्षा पास की है। जबकि महिलाओं में से 11064 ने परीक्षा पास की है।
छात्रा नेहा बट्ट ने 150 में से 127 अंक हासिल कर पहला स्थान, एकता झा, जसलीन कौर, गार्गी मिश्रा, अर्शदीप धुन्न ने क्रमश 122, 121, 120, 119 अंक के साथ टाप पांच में रहे है। वहीं जिन 11 उम्मीदवारों के अभी नतीजे घोषित नहीं हुए है। वह जल्द से जल्द अपने दस्तावेज जमा करवाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।