खुशखबरी! अमृतसर से कटरा तक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम शुरू, महज 1 घंटे 40 मिनट में तय होगा 465 किमी का सफर
Bullet Train रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अमृतसर-दिल्ली और अमृतसर-कटरा तक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। बहुत जल्द लोग बुलेट ट्रेन के सफर का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद अमृतसर से दिल्ली का 465 किलोमीटर का सफर केवल एक घंटे 40 मिनट में तय हो सकेगा।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर-दिल्ली और अमृतसर कटरा तक बुलेट ट्रेन में लोग जल्द ही सफर का आनंद लेंगे। इस प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है। यह प्रोजेक्ट अगर पूरा होता है, तो अमृतसर से दिल्ली का 465 किलोमीटर का सफर एक घंटे 40 मिनट में तय हो सकेगा।
इसके अलावा अमृतसर से कटरा के लिए 190 किलोमीटर का सफर एक घंटे में पूरा हो सकेगा। यह ट्रेन अमृतसर से चलकर बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट, साम्बा, जम्मू से होती हुई एक घंटे में कटरा पहुंचेगी।
2017 में संसद में हुई थी मांग
इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास रंग लाए है, क्योंकि उनकी मांग पर अमृतसर-दिल्ली और अमृतसर कटरा बुलेट ट्रेन का काम शुरू किया गया है।उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने वर्ष 2017 में संसद में यह मांग की थी कि दिल्ली अमृतसर व कटरा के लिए अमृतसर जम्मू बुलेट ट्रेन चलाए जाए। वर्ष 2018 में यह प्रोजेक्ट पास करवाया और 2020 में इसका टेंडर लगवाया गया, जो अब कार्य आरंभ होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Train News: पटना से गया आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रोज चलेगी पैसेंजर ट्रेन; देखें टाइम-टेबल
उन्होंने अपने सांसद कार्यकाल के दौरान अमृतसर-दिल्ली तथा अमृतसर-कटरा हाई स्पीड रेल कारिडोर के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाने के लिए प्रयास किए थे, जिन्हें अब केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार द्वारा सार्थकता का चोला पहनाते हुए इन दोनों प्रोजेक्टों को मंजूरी देते हुए इन दोनों प्रोजेक्टों पर काम शुरू कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।