एसजीपीसी कार्यकारिणी खुशविंदर सिंह भाटिया ने कहा कि पाक सरकार को वीजा प्रक्रिया सरल करनी चाहिए साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में वीजे लगाने चाहिए। इसके लिए अगर तीन हजार यात्रियों के कोटे को बढ़ाना भी पड़े तो पाकिस्तान सरकार को कोटा बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब परिसर में हुई मांस-मदिरा की पार्टी के प्रकरण की भी जांच करेंगे।
By raghav shikarpuriaEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 25 Nov 2023 05:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पाकिस्तान स्थित गुरुधामों की यात्रा के लिए 2,704 श्रद्धालुओं का जत्था 25 नवंबर को अटारी सीमा सड़क मार्ग से पाकिस्तान रवाना होगा। कुल 5,822 भारतीय श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान दूतावास में वीजा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक श्रद्धालुओं के वीजा को रद कर दिया गया है।
एसजीपीसी ने इस बार 1,684 पासपोर्ट वीजा के लिए अप्लाई किए थे, इनमें से 788 वीजा रद होने से अब केवल 876 श्रद्धालु ही पाक यात्रा पर जा सकेंगे। इसी तरह अन्य संगठनों के भी भारी तादाद में वीजा को रद कर दिया गया है।
एसजीपीसी कार्यकारिणी सदस्य एवं जत्थे के प्रमुख नेता खुशविंदर सिंह भाटिया ने पाकिस्तान दूतावास द्वारा कम संख्या में वीजा जारी करने को लेकर पाकिस्तान सरकार के समक्ष रोष दर्ज करवाने की घोषणा की है।
पाक सरकार को वीजा प्रक्रिया सरल करनी चाहिए
दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाक सरकार को वीजा प्रक्रिया सरल करनी चाहिए साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में वीजे लगाने चाहिए। इसके लिए अगर तीन हजार यात्रियों के कोटे को बढ़ाना भी पड़े तो पाकिस्तान सरकार को कोटा बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब परिसर में हुई मांस-मदिरा की पार्टी के प्रकरण की भी जांच करेंगे। हालांकि हेडग्रंथी गोबिंद सिंह ने साफ कहा है कि पार्टी परिसर से दूर हुई थी लेकिन जत्था पाकिस्तान सरकार को गुरुद्वारा साहिबान में मर्यादा को बहाल रखने की अपील दोहराएगा।
एसजीपीसी 1684 876
भाई मर्दाना सोसायटी 820 390
खालड़ा मिशन कमेटी 883 400
एचएसजीपीसी 180 90
डीएसजीएमसी 250 140
ननकाना साहिब सिख यात्री जत्था
380 180
सुखमणि साहिब सोसायटी 410 185
जम्मू-कश्मीर सोसायटी 180 85
सरना ग्रुप 350 120
यूपी बोर्ड 34 12
रूद्रपुर सोसायटी 73 40
उत्तराखंड कालका सोसायटी 150 40
कलकत्ता अखंड पाठ सोसायटी 600 146
कुल 5822 2704
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।