ओलंपिक में पदक जीत पंजाब लौटे हॉकी प्लेयर्स, अमृतसर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत; गोल्डन टेंपल में टेका माथा
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर पंजाब के सपूत वापस घर लौट आए हैं। अमृतसर के एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय टीम में अमृतसर के टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह गुरजंट सिंह शमशेर सिंह और जर्मनजीत सिंह खेले थे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद टीम श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक हुई। खिलाड़ियों के स्वागत में कुलदीप सिंह धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ भी पहुंचे।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलवाकर भारत के सपूत गुरुनगरी लौटे हैं। सपुतों का श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है। एयरपोर्ट पर पहुंचे खिलाड़ियों के परिवारों ने जहां उनका स्वागत किया।
धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ ने किया स्वागत
वहीं पंजाब सरकार की ओर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ भी टीम का स्वागत करने पहुंचे। भारतीय टीम में अमृतसर के टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह और जर्मनजीत सिंह खेले थे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद टीम श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक हुई।
परिवार ने उठाई खास मांग
खिलाड़ियों को पंजाब सरकार द्वारा मिलने वाली इनाम राशि पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि कांग्रेस सरकार में खिलाड़ियों को ढाई ढाई करोड़ रूपया मिलता था, जबकि वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ एक एक करोड़ रूपया ही दे रही है, तो वहीं खिलाड़ियों के परिवारों ने भी राशि बढ़ाने की मांग की है।
एसजीपीसी अध्यक्ष ने दी बधाई
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से मिलते हुए एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने हॉकी प्लेयर्स को दी बधाई। उन्होंने कहा कि मैं खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह गर्व की बात है कि एक राज्य (पंजाब) के 10 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में खेले और पदक जीतकर लौटे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Hockey Olympics 2024: ब्रॉन्ज जीतने के बाद हॉकी इंडिया ने खोली अपनी तिजौरी, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कर दिया मालामालVIDEO | “I congratulate the players.. They performed well. It’s a matter of pride that 10 players of a state (Punjab) played at the Paris Olympics and came back with a medal,” says SGPC president Harjinder Singh Dhami as he meets the Indian hockey team players at Golden Temple in… pic.twitter.com/nkxFYmwY3V
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2024