Move to Jagran APP

जरूरत पड़ी तो क्वार्टरों और गेस्ट हाउस में विद्यार्थियों को ठहराएगा प्रबंधन

राज्य की कई यूनिवर्सिटियों में विद्यार्थियों को हास्टल की सुविधा को लेकर समस्या आ रही है। इस कारण विभिन्न विद्यार्थी संगठन यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दे चुके हैं।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Jan 2021 08:41 PM (IST)
Hero Image
जरूरत पड़ी तो क्वार्टरों और गेस्ट हाउस में विद्यार्थियों को ठहराएगा प्रबंधन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : राज्य की कई यूनिवर्सिटियों में विद्यार्थियों को हास्टल की सुविधा को लेकर समस्या आ रही है। इस कारण विभिन्न विद्यार्थी संगठन यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दे चुके हैं। इनमें पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी भी होस्टल की समस्या है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) प्रबंधन को होस्टल की सुविधा को छोड़कर आफलाइन परीक्षाओं का विरोध जरूर झेलना पड़ा है, हालांकि कोविड-19 महामारी के बीच जीएनडीयू प्रबंधन सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार जारी स्टैंडर्ड आपरेटिग प्रोसीजर (एसओपी) के मुताबिक होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को रहने के लिए जगह मुहैया करवा रहा है। हालांकि अभी इतने अधिक विद्यार्थी नहीं है मगर कोई विवाद या समस्या न आए इसके लिए प्रबंधन पहले ही तैयार है। आने वाले दिनों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने को लेकर जीएनडीयू परिसर में खाली जगह को होस्टल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को किस भी तरह कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

जीएनडीयू से डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडबल्यू) डा. हरदीप सिंह का कहना है कि यूनिवर्सिटी के होस्टल में रहने वाले महिला-पुरुष विद्यार्थियों को आज तक कोई परेशानी नहीं होने दी है, क्योंकि पहले दिन से ही जीएनडीयू प्रबंधन ने विद्यार्थियों को सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक एक विद्यार्थी को एक कमरा मुहैया करवाया हुआ है। दूसरे राज्यों या शहरों से आने वाले बच्चों को नहीं होगी समस्या

जीएनडीयू परिसर में वूमेंस होस्टल चार व पुरुष विद्यार्थियों के तीन होस्टल हैं, जो कुल मिलाकर 1700 के करीब कमरे बनते हैं।

डा. हरदीप ने बताया कि जीएनडीयू परिसर में लड़कियों के लिए चार व लड़कों के तीन होस्टल हैं। इस तरह कुल मिलाकर 1700 के करीब कमरे बनते हैं। उनका कहना है कि विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर जीएनडीयू परिसर में खाली क्वार्टर या गेस्ट हाउस को हास्टल के रूप में इस्तमाल करने की योजना है। इससे दूसरे शहरों या राज्यों से आने वाले विद्यार्थियों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।