अमृतसर में हावड़ा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों के बीच हड़कंप; महिला घायल
अमृतसर से दिल्ली जा रही हावड़ा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। जैसे ही ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से जोड़ा फाटक पहुंची। उसी दौरान ट्रेन की एक बोगी से धुंआ उठता दिखा तो यात्री घबरा गए। उस समय ट्रेन जोड़ा फाटक पर रुकी हुई थी। इसी दौरान आनन-फानन में एक महिला ने ट्रेन से छलांग लगा दी। जिससे वह घायल हो गई।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली अमृतसर हावड़ा मेल (13006) ट्रेन रेलवे स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना हुई तो थोड़ी दूरी पर स्थित जौड़ा फाटक के पास पहुंची।
इसी दौरान ट्रेन के अंतिम जनरल कोच में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ मच गई।
महिला को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
लोगों ने चेन को खींच कर ट्रेन को रोक दिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जौड़ा फाटक के पास जब ट्रेन रुकी तो यात्री ट्रेन से बाहर निकले और ट्रेन के अंदर लगे आग बुझाऊ यंत्र से आग पर काबू पाया गया।आग से मची अफरा-तफरी में कुछ यात्रियों ने छलांग भी लगा दी, इसमें एक महिला शांति देवी भी घायल हो गई। छलांग लगाने से उसकी टांग में चोट आई है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया।
ट्रेन के कोच में लगी आग को बुझाने के बाद उसे वापिस रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन 20 से 25 यात्रियों को वहीं छोड़ कर रवाना हो गई।यात्रियों का आरोप था कि रेलवे के अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं था। महिला यात्री शांति देवी का कहना था कि उन्हें लखनऊ जाना था। ट्रेन रेलवे स्टेशन से तय समय 6.25 बजे रवाना हुई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।