Punjab Celebrating Yoga Day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंजाब में कई कार्यक्रम आयोजित, अटारी वाघा बॉर्डर पर BSF के जवानों ने किया योग
Punjab Celebrating Yoga Day 2024 इंटरनेशनल योग दिवस पर पंजाब में विभिन्न जगहों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सभी लोग स्वस्थ्य रहने के लिए योग कर रहे हैं। निक जागरण पंजाबी जागरण तथा योग पथ संस्थान की ओर से बीएमसी चौक के निकट स्थित माडर्न कालोनी पार्क में 21 जून शुक्रवार को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। International Yoga Day 2024: इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राज्य में विभिन्न संस्थाओं की ओर से योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों व अधिकारियों ने किया योग। दैनिक जागरण, पंजाबी जागरण तथा योग पथ संस्थान की ओर से बीएमसी चौक के निकट स्थित माडर्न कालोनी पार्क में 21 जून शुक्रवार को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से आयुर्वेद विभाग के सहयोग से इंटरनेशनल योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ईएसआई अस्पताल में किया जा रहा है। पतंजलि योग पीठ की ओर से इंटरनेशनल योग दिवस को श्री देवी तालाब मंदिर के भगवान श्री राम हाल में योग महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
शिविर में लोगों ने किया योग
इंटरनेशनल योग दिवस पर रेडिसन एनक्लेव पार्क फ्रेंड्स कॉलोनी में भारतीय विकास परिषद जालंधर गौरव की ओर से आयोजित शिवर में लोगों ने किया योग।भारतीय योग संस्थान की ओर से आयोजित शिवर में आदर्श नगर पार्क में लोगों ने किया योग। जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग तथा ईएसआई की ओर से आयोजित जिला स्तरीय इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान
योग से निरोग का संदेश
जिला प्रशासन की ओर से दसवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कंपनी बाग में मनाया गया। इस दौरान विधायक जीवन जोत कौर, एडीसी ज्योति बाला, एसडीएम मनकंवल सिंह चाहल ने योगा कर निरोग रहने का संदेश दिया। नंगल के आर्य समाज मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग साधना करते हुए लोग।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।