लखबीर-हरविंदर के जरिए ISI पंजाब में आतंक फैलाने की रच रही साजिश, जेल में बंद गैंगस्टर पर निशाना; हाई अलर्ट पर पुलिस
कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा द्वारा त्यौहारों के दिनों में पंजाब में कुछ स्थानों को दहलाने की साजिश तैयार की गई है। आईएसआई एजेंसी द्वारा पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने के लिए हरविंदर सिंह रिंदा और लखबीर सिंह लंडा का इस्तेमाल कर रही है। ये दोनों आईएसआई के टारगेट को पूरा करने की ताक में है।
By DHARAMBIR SINGH MALHAREdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 09:48 AM (IST)
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। Punjab News: दिसंबर 2022 में थाना सरहाली पर आरपीजी हमला करवाने वाले कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा द्वारा त्यौहारों के दिनों में पंजाब में कुछ स्थानों को दहलाने की साजिश तैयार की गई है।
जिसके तहत जेलों में बैठे गैंगस्टरों और नशा तस्करों को भगाने के लिए हमले करवाए जा सकते है। खुफिया विभाग की उक्त रिपोर्ट के आधार पर पंजाब के उन जिलों में चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं।
ISI के लिए काम कर रहे लखबीर और हरविंदर
नाबालिग होते समय गांव पखोपुर में किसान की हत्या करने वाले हरविंदर सिंह रिंदा इन दिनों पाकिस्तान में है। पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी द्वारा पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने लिए नशा तस्करों व गैंगस्टरों का लगातार सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत हरविंदर सिंह रिंदा व कनाडा में रहते आतंकी लखबीर सिंह लंडा आपस में मिलकर आईएसआई के टारगेट को पूरा करने की ताक में है।त्यौहारों के दिनों में पंजाब को दहलाने की रच रहे साजिश
त्यौहारों के दिनों में पंजाब को दहलाने लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी की गई है। जिसके लिए पंजाब की जेलों में बंद उन खतरनाक गैंगस्टरों व नशा तस्करों को छुड़वाने की योजना है जो जेलों में बंद है। सूत्रों की माने तो आईएसआई की नजर में केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब निशाने पर है।
जेल में हुई थी दो गैंगस्टर की हत्या
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस जेल में लगातार मोबाइन फोन व नशे के खेप की आमद आम ही है। यहां तक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित गैंगस्टर इसी जेल में बंद है। उक्त जेल में मार्च महीने में गैंगवार हुई थी जिसमें दो गैंगस्टरों की हत्या के बाद कुछ गैंगस्टरों को बाहरी जेलों में तबदील कर दिया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।