Amritsar News: 'हम हिंसा के पक्षधर नहीं...', शिवसेना नेता संदीप थापर मामले पर बोले जत्थेदर हरप्रीत सिंह
Amritsar News तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने शिवसेना नेता के ऊपर हुए हमले (Attack on Shiv Sena Leader) पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम हिंसा के पक्षधर नहीं हैं। समाज में बहुत से लोग हैं जो धर्म के नाम पर घृणा फैलाते हैं। हम ऐसी सोच को बढ़ावा नहीं देते। इसके साथ ही जत्थेदार ने अमृतपाल सिंह पर भी बयान दिया।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि वह किसी भी प्रकार की हिंसा के पक्ष में नहीं हैं। जत्थेदार हरप्रीत सिंह श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में रविवार को आयोजित धार्मिक समागम में उपस्थित थे।
उनसे लुधियाना में शिव सेना नेता संदीप थापर हुए हमले को लेकर प्रश्न पूछा गया था। उन्होंने कहा कि समाज के बहुत-से लोग दूसरे धर्मों के प्रति घृणा फैला रहे हैं तथा किसी भी धर्म के प्रति नकारात्मक शब्दावली का प्रयोग करना घृणा फैलाने के समतुल्य है।
अमृतपाल सिंह के स्वजनों से भी की भेंट: जत्थेदार
एक अन्य सवाल पर जत्थेदार ने कहा कि देश के अन्य समस्त राज्यों में किसी पर एनएसए लगाने की अवधि मात्र एक वर्ष है परंतु पंजाब में यह अवधि दो वर्ष है जो अनुचित है। उन्होंने खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के स्वजनों से भेंट भी की।यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: 'लोगों से मिलने की दी जाए अनुमति', शपथ लेने के बाद अमृतपाल के माता-पिता ने की सरकार से ये मांगें
इससे पहले अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह व माता बलविंदर कौर ने कहा कि अमृतपाल संसद में सांसद रूप में शपथ ले चुके हैं इसलिए अब सरकार को एनएसए हटाकर उन्हें रिहा कर देना चाहिए। शिरोमणि अकाली दल (बादल) में जारी गुटबाजी पर जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि गुटबाजी अशोभनीय है, किसी भी पार्टी में गुटबाजी शोभा नहीं देती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।