Move to Jagran APP

Emergency Movie: 'सिखों के खिलाफ गहरी साजिश', इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे MP सरबजीत व SGPC का कड़ा विरोध

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर तगड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। फरीदकोट से सांसद और बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह खालसा ने विरोध किया है। सरबजीत ने फेसबुक पर लिखा कि नई फिल्म इमरजेंसी में सिखों की गलत बयानों की खबरें सामने आ रही हैं डर है कि समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ जाएगी।

By akhilesh kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 20 Aug 2024 06:53 PM (IST)
Hero Image
इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे MP सरबजीत व SGPC का कड़ा विरोध
जागरण संवाददाता, अमृतसर। सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत  की फिल्म इमरजेंसी (Emergency Movie) छह सितंबर को रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी विषय पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर पर ना सिर्फ सांसद सरबजीत सिंह खालसा (Sarabjeet Singh Khalsa) ने कड़ा ऐतराज जताया है, बल्कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी केंद्र सरकार एवं केंद्रीय सेंसर बोर्ड से इस पर पाबंदी लगाने की मांग की है।

सरबजीत ने फेसबुक पर लिखा कि नई फिल्म 'इमरजेंसी' में सिखों की गलत बयानों की खबरें सामने आ रही हैं, डर है कि समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ जाएगी।

अगर इस फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में फिल्माया जाए तो यह एक गहरी साजिश है। यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक हमला है जिस पर सरकार को अन्य देशों में सिखों के प्रति नफरत भड़काने के लिए पूर्व नोटिस लेना बंद कर देना चाहिए।

सरबजीत ने लिखा...

देश में सिखों पर नफरत के हमलों की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, ऐसे में यह फिल्म सिखों के प्रति नफरत फैलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सिखों ने इस देश के लिए महान बलिदान दिए हैं जो फिल्मों के माध्यम से पूरी तरह से उजागर नहीं हुए हैं। लेकिन सिखों को बदनाम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही सरबजीत ने कहा कि समाज में भाईचारे और कानून की स्थिति बनाए रखने के लिए आपत्तिजनक फिल्मों या गाने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

समाज के भीतर सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे समाज विरोधी कार्यों को रोकने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं।

एसजीपीसी ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं, एसजीपीसी के पूर्व महासचिव गुरचरण सिंह ने सांसद सरबजीत सिंह का हवाला देते हुए कहा कि सरबजीत सिंह ने दो टूक कहा है कि इस फिल्म के रिलीज होने से देश का माहौल एक बार फिर से खराब हो सकता है।

बकौल सांसद सरबजीत, कांग्रेस पार्टी द्वारा करवाए गए ब्लू स्टार ऑपरेशन तथा दिल्ली दंगों का संताप उनके पिता एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों ने भी झेला है।

गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा है कि यह समाज में सिख कौम को बदनाम करने की साजिश है। सिखों को निर्दयी व अत्याचारी दिखाने का प्रयास किया गया है।

फिल्म में जरनैल सिंह भिंडरावाला के किरदार को भी गलत ढंग से पेश करने का प्रयास किया गया है। फिल्म में सिखों की छवि को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। फिल्म देश का माहौल बिगाड़ सकती है इसलिए सेंसर बोर्ड को इस पर पाबंदी लगा देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Emergency: आपातकाल के दौरान क्या कर रहे थे नरेंद्र मोदी? 49 साल बाद खुला राज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।