Move to Jagran APP

सांसद अमृतपाल सिंह और उसके 9 साथियों को लगा बड़ा झटका, पंजाब सरकार ने इतने दिनों के लिए बढ़ाया NSA

नेशनल सिक्योरिटी एक्ट की सजा काट रहे खडूर साहिब से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को बड़ा झटका लगा है। असम के डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल सिंह पर लगे एनएसए (NSA) को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अमृतपाल के साथ उसके 9 साथियों पर भी यह आदेश लागू होगा। इस फैसले से अमृतपाल के परिजनों में काफी रोष है।

By Vicky Kumar Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 19 Jun 2024 08:07 PM (IST)
Hero Image
अमृतपाल सिंह पर लगे NSA एक साल के लिए बढ़ा
जागरण संवाददाता, अमृतसर। खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर लगे नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। लोकसभा चुनावों के परिणाम से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार के गृह मामले और न्याय विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।

विभाग की तरफ से एक एडवाइजरी बोर्ड की राय लेकर एनएसए में वृद्धि की है। आदेशों के मुताबिक 23 अप्रैल 2024 से ही इसे अगले वर्ष तक माना जाएगा।

अमृतपाल के साथ उसके 9 साथियों पर भी NSA

अमृतपाल सिंह के साथ-साथ उसके 9 साथियों पर भी यह आदेश लागू किए गए है। सरकार की तरफ से अमृतपाल सिंह पर एनएसए को एक साल में वृद्धि करने को लेकर परिजनों में भी काफी रोष है। परिजनों का कहना है कि यह पंजाब सरकार की घटिया कार्रवाई है।

उनका कहना है कि जिस शख्स को लोगों ने चार लाख से अधिक वोट डालकर संसद में भेजा हो और वह किसी के लिए खतरा कैसे साबित हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पंजाब सरकार अपनी घटिया कार्रवाईयों से बाज नहीं आई तो वह शांतमयी तरीके से अपना संघर्ष शुरु करेंगे।

यह भी पढ़ें- Punjab News: पूर्व सीएम के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा

'पंजाब सरकार की कार्रवाई को अदालत में चैलेंज करेंगे'

वहीं दूसरी तरफ ह्यूमन राइट एक्टीविस्ट राजविंदर बैंस ने कहा है कि वह पंजाब सरकार की इस कार्रवाई को अदालत में चैलेंज करेंगे। उल्लेखनीय है कि खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उन पर पंजाब सरकार की तरफ से एनएसए लगाया गया था।

मार्च 2023 से वह डिब्रूगढ़ जेल के अंदर बंद है। जेल में बंद होने के दौरान ही उन्होंने खडूर साहिब से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा। उन्हें 4,04,430 वोट मिले थे और उन्होंने यह जीत करीब 1.97 लाख वोट से हासिल की थी।

यह भी पढ़ें- Drug Smuggler: सीएम भगवंत मान के आदेश के बाद सख्त हुई पंजाब पुलिस, शराब और हेरोइन के साथ कई नशा तस्करों को पकड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।