Move to Jagran APP

किसान 28 से राज्य के सभी डीसी कार्यालय के बाहर देंगे पक्के धरने

किसानों ने दिल्ली मोर्चे को मजबूत बनाने के लिए यहां प्रत्येक गांव में बैठकों का दौर शुरू किया है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 12 Sep 2021 05:48 PM (IST)
Hero Image
किसान 28 से राज्य के सभी डीसी कार्यालय के बाहर देंगे पक्के धरने

जागरण संवाददाता, अमृतसर : किसानों ने दिल्ली मोर्चे को मजबूत बनाने के लिए यहां प्रत्येक गांव में बैठकों का दौर शुरू किया है। वहीं 28 सितंबर से राज्य भर के डीसी कार्यालयों में पक्के मोर्चे लगाकर धरने देने की तैयारियां शुरू कर दी है। इस से पहले 27 सितंबर को किसान बड़े स्तर पर भारत बंद की किसान काल को सफल भी बनाएंगे। इस के साथ साथ किसान दिल्ली के लिए जत्थे भेजने की श्रृंखला जारी रखेंगे। धान की खरीद के लिए सरकार की ओर से लगाई गई सख्त शर्तों को किसान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। जो राजनीतिक दल संयुक्त मोर्चा के नेताओं की मांग के अनुसार अपनाकर चुनाव प्रचार बंद नहीं करते, उनके संबंध में समझा जाएगा कि वह नेता और उनकी पार्टियां पूरी तरह किसान विरोधी हैं।

संगठन के नेताओं की बैठक के बाद किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के राज्य महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि संगठन के नेताओं की ओर से गांव स्तर पर बैठकों का दौर चलाकर किसानों को 28 सितंबर से राज्य भर में डीसी कार्यालयों के बाहर पक्के धरने शुरू करने के लिए तैयार किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।