Punjab News: पूर्व सीएम के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा
पंजाब पुलिस (Punjab Police) में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपितों ने एक शख्स से 38 लाख रुपये ठग लिए। कंबो थाना की पुलिस ने ठगी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों ने फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर वर्दी पिस्तौल और अन्य दस्तावेज भी मुहैया करवा दिए थे। आरोपितों ने खुद को पूर्व सीएम का करीबी बताया था।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। कंबो थाना की पुलिस ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर पद तक नौकरियां दिलाने के नाम पर 38.70 लाख रुपये की ठगी के आरोप में महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने गुरदयाल सिंह को फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर, वर्दी, पिस्तौल व अन्य दस्तावेज भी मुहैया करवा दिए थे।
खुद को पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी बताए थे आरोपित
आरोपितों ने पीड़ितों को झांसा दिया था कि उनकी कांग्रेस सरकार के पूर्व सीएम के साथ अच्छी खासी नजदीकियां हैं और वह कई लोगों को नौकरियां दिलवा चुके हैं। जालंधर में किसी चौकी इंचार्ज का पद दिलाते समय शिकायतकर्ता को संदेह हुआ तो आरोपित फरार हो गए।जेठूवाल गांव निवासी गुरदयाल सिंह की शिकायत पर कंबो थाने की पुलिस ने कत्थूनंगल के गांव साहनेवाली निवासी रविंदर सिंह उर्फ रोबिन, उसकी पत्नी कमलजीत कौर, ससुर दलजीत सिंह और साला शिवम राणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुरदयाल सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात एक धार्मिक स्थान पर रविंदर सिंह के साथ हुई थी।
यह भी पढ़ें- Drug Smuggler: सीएम भगवंत मान के आदेश के बाद सख्त हुई पंजाब पुलिस, शराब और हेरोइन के साथ कई नशा तस्करों को पकड़ा