Mansa News: सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में लॉरेंस के करीबी सचिन थापन की रिमांड खत्म, आज अदालत में हुआ पेश
Punjabi Singer Sidhu Moosewala की हत्या के मामले में आज मानसा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सचिन थापन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज मानसा अदालत में पेश किया गया। मानसा पुलिस ने अदालत से सचिन थापन का 5 दिन का और पुलिस रिमांड की मांग की। अदालत ने मानसा पुलिस को 10 अक्टूबर को सचिन थापन को पेश करने के हुक्म जारी की है
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 06:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मानसा। मरहूम पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस (Sidhu Moosewala Murder Case) में पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में तीसरी चार्जशीट (Moosewala Case third Chargsheet) दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट गैंगस्टर जोगिंदर सिंह उर्फ जोगा से की गई पूछताछ के आधार पर पेश की गई।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से संबंधित जोगिंदर जोगा को पुलिस ने कुछ समय पहले हरियाणा के गुरूग्राम की भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की थी, जिसमें उसने पुलिस को बताया था कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में शामिल शूटर प्रियवर्त फौजी, कशिश, दीपक मुंडी और अंकित सेरसा के ठहरने का उसने प्रबंध किया था।
गोल्डी बराड़ के कहने पर किया था कत्ल
ऐसा उसने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर किया था। पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी बात सामने आई थी कि जोगिंदर जोगा गैंगस्टर राजिंदर जोकर और सचिन थापन के भी संपर्क में था। सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में शामिल जोगिंदर सिंह उर्फ जोगा ने पुलिस को यह भी बताया था कि मूसेवाला की हत्या के बाद उसने अपने हथियार और मोबाइल फोन राजिंदर जोकर के हरियाणा में स्थित किराए के मकान में छिपाए थे। बेशक पुलिस इन हथियारों की बरामदगी नहीं कर सकी है। जोगिंदर सिंह जोगा वर्ष 2015 से लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।Also Read: Muktsar News: आंखों में मिर्ची डालकर फाइनेंस कंपनी के करिंदों से 95 हजार की लूट, बाइक सवार तीनों लुटेरे फरार
गैंगस्टर सचिन थापन का 10 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड
उधर, सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस के आरोपित पुलिस के पास रिमांड पर चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सचिन थापन का अदालत ने 10 अक्टूबर तक रिमांड बढ़ा दिया है। शुक्रवार को उसका रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया तथा और पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड की मांग की।इस मांग पर अदालत ने गैंगस्टर सचिन थापन को 10 अक्टूबर तक और रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। अब पुलिस उसे 10 अक्टूबर को फिर से अदालत में पेश करेगी। अदालत में पेश करने से पहले पुलिस की ओर से उसका मेडिकल भी कराया गया।Also Read: Punjab News: 'पंजाब में न बनेगी नहर और न जाएगा पानी बाहर', SYL पर बोले सुखबीर सिंह बादल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।