Move to Jagran APP

नौजवान भारत सभा ने किया जलियांवाला बाग के बाहर प्रदर्शन

जलियांवाला बाग की रेनोवेशन के नाम पर किए गए बदलावों को रद करवा कर पहले वाले वाली पहचान बनाए रखने की मांग को लेकर नौजवान भारत सभा का आंदोलन दूसरे दिन भी जलियांवाला बाग के बाहर जारी रहा।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 03:50 AM (IST)
Hero Image
नौजवान भारत सभा ने किया जलियांवाला बाग के बाहर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

जलियांवाला बाग की रेनोवेशन के नाम पर किए गए बदलावों को रद करवा कर पहले वाले वाली पहचान बनाए रखने की मांग को लेकर नौजवान भारत सभा का आंदोलन दूसरे दिन भी जलियांवाला बाग के बाहर जारी रहा। इस प्रदर्शन में युवाओं के साथ बुधवार को पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ता भी बढ़ी संख्या में शामिल हुए। किरती किसान यूनियन के युवा विग की ओर से भी आंदोलन को समर्थन दिया गया। बाद दोपहर को हुई हल्की बारिश में भी युवाओं का आंदोलन जलियांवाला बाग के बाहर जारी रहा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की ओर से उनकी सुनवाई की ओर कोई भी गंभीरता नही दिखाई जा रही है। विद्यार्थी और युवा चाहते हैं कि उनकी बातचीत मुख्यमंत्री पजाब के साथ करवाई जाए, ताकि वह अपनी मुश्किलें मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकें। जलियांवाला बाग के इतिहास को बचाने के लिए युवा वर्ग हर तरह की कुर्बानी करने के लिए तैयार है। प्रदर्शनकारियों को पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन, फ्रीडम फाइटर एसोसिएशन, भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन, किरती किसान मोर्चा, किरती किसान यूनियन युवा विग आदि के नेताओं व पदाधिकारी हरदीप कोटला, अमनदीप सिंह, मंगलजीत सिंह, बलजीत सिंह धर्मकोट, अमर क्रांति, धीरज फाजिल्का, केशव आजाद, मोहन औलख, प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह बराड़ आदि ने भी संबोधित किया।

डीसी कार्यालय के सामने गरजीं महिलाएं

राज्य सरकार से संबंधित मांगों को लेकर किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा डीसी कार्यालय समक्ष शुरू किया धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने की अगुआई महिला किसानों ने संभालते चेतावनी दी कि डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा के साथ तय हुई, बैठक में अगर मांगे नहीं मानी तो 30 सितंबर से राज्य भर में रेल गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया जाएगा।

धरने को संबोधन करते रणजीत कौर, दविदर कौर कल्ला, रणजीत कौर कोट, कुलविदर कौर वलीपुर, कुलवंत कौर शकरी ने कहा कि एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो रही है। खरीद दौरान जमीन की फर्द बाबत लगाई गई शर्त को तुरंत हटाया जाए। निजी कंपनियों से हुए बिजली समझौते रद्द किए जाए। गरीब वर्ग के लोगों को घर बनाने लिए प्लाट और ग्रांट दी जाए। दिल्ली आंदोलन दौरान जान गंवाने वाले किसानों और मजदूरों के परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौके जसपिदर कौर माणोचाहल, सरबजीत कौर अल्लोवाल, परमजीत कौर जीओबाला, रणजीत कौर, अमरजीत कौर, कश्मीर कौर मीयांविड, जसबीर कौर धुन्न मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।