Move to Jagran APP

'ये चांद सा रोशन चेहरा...', पत्नी के कैंसर से जंग जीत लेने के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए नवजोत सिद्धू, VIDEO वायरल

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कैंसर को मात दे दी। आज वह पत्नी के साथ चाय का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नवजोत कौर ने बताया कि उन्हें अप्रैल 2022 में कैंसर का पता चला था लेकिन उन्होंने बेटे की शादी के लिए कीमोथैरेपी नहीं करवाई। बाद में कैंसर स्टेज 4 तक पहुंच गया।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Mon, 25 Nov 2024 11:19 AM (IST)
Hero Image
पत्नी नवजोत कौर के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह कौर (सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने कैंसर से जंग जीत ली है। इस बाबत नवजोत (Navjot Singh Siddu) ने फेसबुक पर एक वीडियो भी साझा किया है। 

इस वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ बड़े ही खुशी भरे मिजाज में दिख रहे हैं। वीडियो के शुरू में वह कहते हैं, आज चार महीने बाद मैं नौनी (नवजोत कौर) को सैर कराने ले जा रहा है। इस दौरान वह गाना भी गाते नजर आ रहे हैं। ये चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा...

इसके बाद वह पत्नी के साथ एक चाय की दुकान पर जाते हैं और वहा मौजूद अन्य लोगों के साथ मुलाकात करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वह बड़ों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं। वहां मौजूद लोगों के साथ वह चाय के साथ वन मसखा का स्वाद चख रहे हैं। नवजोत आसपास के लोगों से खुलकर बात कर रहे हैं और सभी के साथ चाय का लुत्फ उठा रहे हैं।

'बेटे की शादी के कारण नहीं करवाई कीमोथैरेपी'

गुरुवार को अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात करते हए पूर्व सांसद व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अप्रैल 2022 में वह जेल में थे जब नवजोत कौर को कैंसर की पुष्टि हुई। उसने मुझे बताया नहीं, अकेले ही इस बीमारी से लड़ती रही। जब नवजोत कौर का ऑपरेशन हुआ तब मुझे पता चला। मैं उस समय सदमे में आ गया पर जैसे-तैसे खुद को संभाला।

उन्होंने कहा कि नवजोत कौर की कीमोथैरेपी चल रही थी। लेकिन बेटे की शादी के कारण उसने कीमोथैरेपी नहीं करवाईं जिसके बाद कैंसर की कोशिकाएं फिर से बढ़ने लगी और कैंसर स्टेज 4 तक जा पहुंचा। इस दौरान यमुनानगर में उनका इलाज जारी रहा।

आयुर्वेद पर भी ढूंढा कैंसर का इलाज

डॉक्टर ने साफतौर से कह दिया था कि सिर्फ पांच फीसदी ही चांस है। अमेरिका के एक डॉक्टर ने तो साफ शब्दों में कहा था- नो चांस। वे पल बेहद दर्द देने वाले थे। मैंने देश-विदेश में कई डॉक्टरों से बात की और साथ ही आयुर्वेद में कैंसर का उपचार ढूंढने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें- 'डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, लेकिन...', आयुर्वेद अपनाकर नवजोत कौर सिद्धू ने स्टेज-4 कैंसर को दी मात, लोगों से की ये अपील

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।