Move to Jagran APP

सावधान : अमृतसर में नया गिरोह सक्रिय, गहने दोगुना करने का झासा दे ठगा, जानें कैसे की वारदात..

पहले स्विफ्ट कार सवार गैंग शहर में महिलाओं को झांसा देकर गहने लूट रहा था और अब एक नया गिरोह सक्रिय हो गया है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 13 Nov 2021 03:00 AM (IST)
Hero Image
सावधान : अमृतसर में नया गिरोह सक्रिय, गहने दोगुना करने का झासा दे ठगा, जानें कैसे की वारदात..

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पहले स्विफ्ट कार सवार गैंग शहर में महिलाओं को झांसा देकर गहने लूट रहा था और अब एक नया गिरोह सक्रिय हो गया है। स्विफ्ट सवार गैंग की ओर से पिछले माह लारेंस रोड स्थित डी मार्ट के पास की गई वारदात के करीब 34 दिन बाद अब नए सक्रिय हुए इस गिरोह ने कचहरी चौक में एक महिला को विश्वास में लेकर उसे बाबा की ओर से सोने के गहने दोगुना करने का झांसा देकर ठग लिया।

खास बात यह रही कि इस बार आरोपित स्विफ्ट कार में नहीं बल्कि तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे और महिला के गहने लेकर फरार हो गए। शहर में कुछ ही दिनों बाद हुई इस वारदात से पुलिस प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। इन लोगों की पहचान के लिए तुरंत घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो आरोपितों के बारे में सुराग हाथ लगे।

दरअसल, रंजीत एवेन्यू निवासी पिकी चोपड़ा 11 नंवबर दिन वीरवार को किसी काम से कचहरी चौक से रामबाग जा रही थी। कचहरी चौक से वह आटो रिक्शा का इंतजार कर रही थी कि एक महिला और उसका साथी उसके पास पहुंच कर किसी धर्मी-कर्मी बाबा के पहुंचने की बात सुनाने लगा। महिला ने कहा कि पिछली बार बाबा ने उसके गहने डबल कर दिए थे। इस बीच एक बाइक पर बाबा सहित दो लोग वहां पहुंच गए और बाबा का बखान करने लगे। साथ ही यह सब सुन रही पिकी को बाबा के चमत्कारों की जानकारी देने लगे। पिकी चोपड़ा को आरोपितों ने कुछ ही देर में अपने चंगुल में फंसा लिया और गहने दोगुना करने की बात कहकर उसकी बालियां और अंगूठी उतरवा ली। फिर इतने में बाइक पर सवार दो बाबा के साथी पहुंच गए। बाबा ने एक रुमाल में पिंकी के गहने रख लिए और कुछ देर बाद लौटा भी दिए। उसे कहा कि उनके वहां से जाने के कुछ देर बाद उस रुमाल को खोल लेना। बाबा सहित सभी छह आरोपित वहां से बाइकों पर फरार हो गए। कुछ देर बाद पिकी ने रुमाल खोला तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। वह रुमाल खाली था। इसके बाद पिकी ने घटना के बारे में परिवार और पुलिस को जानकारी दी। इससे पहले नर्स से छीने थे गहने और स्विफ्ट कार गैंग ने की वारदातें

-अगस्त 2021भाई मंझ सिंह रोड पर बाबा बनकर एक युवक ने नर्स से गहने ठग लिए थे। जब नर्स ने बाबा के जाने के बाद रूमाल खोला तो उसमें से पत्थर निकले थे। उस मामले में पुलिस आज तक ठगों का पता नहीं लगा पाई। -पांच अक्तूबर - माता लाल देवी मंदिर के बाहर सुखदेवी से उसकी सोने की चूड़ियां कार सवारों ने ठग ली। आरोपितों में दो महिला और उनका एक साथी मौजूद था। -आठ अक्टूबर - लारेंस रोड स्थित डी मार्ट के पास कार सवार ठगों ने महिला से सोने के गहने ठग लिए थे। बाद में सीसीटीवी में पता चला था कि ठग स्विफ्ट कार से मानावाला टोल प्लाजा पार कर गए थे। लोग सावधान रहें, किसी के झांसे में न आएं

एएसआइ राज कुमार ने बताया कि इस बार शहर में नया गिरोह सक्रिय हुआ है। इससे पहले गिरोह स्विफ्ट कार मे वारदातों को अंजाम देता आ रहा था। अब यह गैगं बाइक पर घटना को अंजाम देने लगा है। हालांकि उन्होंने अपील की कि लोग सावधान रहें और ऐसे लोगों के झांसे में आकर अपने गहने न दे दें। अगर कोई उन्हें झांसे में फंसाने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। शिकार को ढूंढकर विश्वास में लेता है यह गिरोह

इस गिरोह में एक महिला और पांच पुरुष शामिल हैं। इनका लूटने का तरीका यह है कि वह पहले किसी शिकार को ढूंढ़ते हैं और फिर कुछ ही मिनटों में उस व्यक्ति के दिमाग में बाबा के प्रति विश्वास पैदा करते हैं। जब उन्हें संकेत मिल जाता है कि वह शिकार उनकी बातों में आ गया है तो फिर गिरोह का व्यक्ति बाबा के वेश में वहां दस्तक देता है और झांसे देकर गहने गायब कर फरार हो जाता है। पंजाबी भाषा में बात कर रहे थे सभी आरोपित

वीरवार को हुई लूट में पीड़ित महिला पिंकी ने बताया कि सभी आरोपित पंजाबी में बात कर रहे थे और उनकी टोन ग्रामीण क्षेत्रों में बोली जाने वाली भाषा में लग रही थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह पंजाब का ही है। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए इस गिरोह की फुटेज सभी थानों और पुलिस के वाट्सएप ग्रुप में भेज दी हैं ताकि कहीं पर भी ये नजर आएं तो इन्हें काबू किया जा सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।