'क्या मैं मोस्ट वांटेड हूं...' मोहल्ला क्लीनिक में नो एंट्री का पोस्टर लगने पर AAP वालंटियर ने सीएम से किया सवाल
पंजाब (Punjab News) के अमृतसर के तहसीलपुरा स्थित आम आदमी क्लीनिक में एक मरीज को डॉक्टरों ने दवा देने से साफ मना कर दिया। यहां तक कि क्लीनिक में डॉक्टरों ने आप वालंटियर की नो एंट्री का एक पोस्टर तक लगा दिया। जिसके बाद से पीड़ित ने सीएम से शिकायत इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं सिविल सर्जन ने इस मामले में आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता,अमृतसर। अमृतसर तहसीलपुरा स्थित आम आदमी क्लीनिक में डॉक्टरों ने एक मरीज को दवा देने से ही साफ इंकार कर दिया। हद तो तब हो गई, जब क्लीनिक के डॉक्टरों की तरफ से आप वालंटियर की नो एंट्री का एक पोस्टर भी क्लीनिक में चस्पा दिया गया। पोस्टर में साफ लिखा गया है कि इस मरीज को दवा नहीं दी जाएगी और ना ही अंदर आने दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के वालंटियर जसपाल सिंह ने इसकी शिकायत तो पहले स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को की, वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अब उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए लिखा कि क्या वह मोस्ट वांटेड है, जो आम आदमी क्लीनिक में उनकी नो एंट्री का पोस्टर लगा दिया गया है।
आप वालंटियर अब इंसाफ मांग रहा है कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिन लोगों ने यह सब किया है। उन्होंने कहा कि वह क्लीनिक के डॉक्टरों के खिलाफ मानहानि का केस भी दायर करेंगे। फिलहाल अब इस मामले की जांच सिविल सर्जन के पास पहुंची है।
पर्ची पर बाहर की दवा लिख रहें हैं डॉक्टर
आप के वालंटियर जसपाल सिंह का कहना है कि उक्त क्लीनिक में अप्वाइंटमेंट सिस्टम चलता है, जबकि किसी अन्य आम क्लीनिक पर ऐसा नहीं होता। यहां डॉक्टर अपनी मनमर्जियां कर रहे है। उन्होंने बताया कि यहां पर ब्लड टेस्ट करवाने के लिए डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ती है। उसके बिना टेस्टिंग नहीं होती। जब उन्होंने डॉक्टर से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक दो तरह के है।
वह इस संबंध में सिविल सर्जन से बात कर सकते है। उन्हें खुद पता चल जाएगा कि लोगों को क्यों अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ती है। इसके पश्चात उन्होंने डॉक्टर को अपना चेकअप करवाया तो उन्होंने पर्ची पर बाहर की दवाई लिख दी। उन्होंने उस बारे भी पूछा कि दवाई बाहर से क्यों लिखी जा रही है। डॉक्टर ने कहा कि अंदर स्टॉक खत्म हो चुका है। इस सारे घटनाक्रम की उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत कर दी।
यह भी पढ़ें: Punjab News: 'राम रहीम पर नरम बर्ताव कर सरकार ने पंजाबियों को दिया धोखा...', बाजवा ने CM मान पर लगाए गंभीर आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।