Move to Jagran APP

Pakistan High Commission में अधिकारी ने पंजाब की महिला प्रोफेसर से किये अश्लील सवाल

पंजाब की एक यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय विदेश मंत्रालय से शिकायत की है। प्रोफेसर ने शिकायत में बताया है कि अधिकारी ने उनके साथ अश्लील बातचीत की थी।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 13 Jan 2023 12:00 PM (IST)
Hero Image
Pakistan High Commission में अधिकारी ने पंजाब की महिला प्रोफेसर से किये अश्लील सवाल
अमृतसर, जागरण संवाददाता : पंजाब की एक यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय विदेश मंत्रालय से शिकायत की है। अमृतसर की रहने वालीं प्रोफेसर ने शिकायत में बताया है कि अधिकारी ने उनके साथ अश्लील बातचीत की व अत्यंत अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणियां की। उन्हें एबटाबाद स्थित एक यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में लेक्चर देने के लिए जाना था। इसके अलावा वह पाकिस्तान स्थित गुरु नानक देव जी से जुड़े गुरुद्वारों के दर्शन भी करना चाहती थीं।

पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी ने महिला के साथ की अश्लील बातचीत 

पिछले वर्ष 15 मार्च को उन्होंने वीजा के लिए आनलाइन आवेदन किया था। उन्होंने 19 से 25 मार्च तक का वीजा मांगा था। आवेदन में उन्होंने बताया था कि वह लाहौर में म्यूजियम देखने, वहां फोटोग्राफी करने व उस पर कुछ लिखने की इच्छुक हैं। जब वह वीजा के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग गईं, तो वहां अधिकारी ने उनके साथ अश्लील बातचीत की व अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया और कई आपत्तिजनक प्रश्न पूछे। वीजा के लिए सिफारिश लगाने को कहा। इस पर प्रोफेसर ने कहा कि उन्हें सिफारिश की जरूरत नहीं है। उनके पास सभी दस्तावेज हैं। उनकी यूनिवर्सिटी से एनओसी भी प्राप्त है। महिला प्रोफेसर ने बताया कि वीजा अफसर ने उनसे पूछा कि उन्होंने आज तक शादी क्यों नहीं की है। वह बिना शादी किए कैसे रह रही हैं।

महिला के आपत्ति जताने पर भी अभद्र सवाल किये 

महिला ने आपत्ति भी जाहिर की, लेकिन इसके बावजूद उनसे बार-बार इसी तरह के सवाल किए गए। इस घटना के बाद उन्होंने मई 2022 में इसकी शिकायत पाकिस्तानी उच्चायोग, वहां के प्रधानमंत्री सहित पाक विदेश मंत्रालय से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2022 में भारत के विदेश मंत्रालय व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शिकायत भेजी।जहां से उन्हें शिकायत प्राप्त होने का जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात वीजा अधिकारी की अश्लील टिप्पणियों से बहुत आहत हुईं और अब तक मानसिक पीड़ा झेल रहीं हैं।

महिला शिकायत के साथ स्क्रीन शाट भी भेजे

श्री गुरु नानक देव से जुड़े विषयों पर कर रहीं शोध महिला प्रोफेसर धार्मिक मामलों व श्री गुरु नानक देव जी से जुड़े विषयों पर शोध कर रही हैं। महिला प्रोफेसर ने दैनिक जागरण को बताया कि वह गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान जाकर आई हैं। उस दौरान आसानी से वीजा मिल गया और कोई परेशानी भी नहीं आई, लेकिन जब पिछले वर्ष 15 मार्च को वीजा लेने के लिए गईं तो वीजा अधिकारी ने अभद्र टिप्पणियां की।

फोन पर आपत्तिजनक संदेश प्रोफेसर ने बताया कि बाद में उनके दस्तावेजों में दिए गए मोबाइल नंबर पर आपत्तिजनक संदेश आने लगे। उन्होंने शिकायत के साथ कुछ स्क्रीन शाट भी भेजे हैं, जिनमें वह कह रही हैं कि इसकी शिकायत वह भारत सरकार से करेंगी। इसे वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी तरह से अनदेखा कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।