Operation Blue Star: श्री अकाल तख्त साहिब पर कीर्तन हुआ संपन्न, परिसर में लगे आपत्तिजनक नारे
Operation Blue Star ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर आज अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब पर कीर्तन संपन्न हो गया है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह सचिवालय में पहुंचे। यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में आपत्तिजनक नारे लगाए।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Tue, 06 Jun 2023 09:44 AM (IST)
अमृतसर, जागरण संवाददाता: श्री अकाल तख्त साहिब पर कीर्तन संपन्न हो गया है और अरदास की रस्म भी पूरी हो गई है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह सचिवालय में पहुंचे। यहीं से वह श्री अकाल तख्त साहिब पर अपना संदेश सुनाने के लिए जाएंगे।
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान भी श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंच गए हैं। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अकाल तख्त साहब पर पहुंचे। सरबत खालसा के जत्थेदार ध्यान सिंह मंड श्री अकाल तख्त साहिब से संगत को संदेश दे रहे है।
लगाए गए आपत्तिजनक नारे
यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में आपत्तिजनक नारे लगाए। वहीं श्री हरिमंदिर साहिब के हैंड ग्रंथी की ओर से हुकुमनामा पढ़ने के साथ ही फिर से आपत्तिजनक नारे लगाए गए।श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह कौम के नाम संदेश दे रहे है, जबकि उन्हें अनसुना कर नारे लगाए जा रहे हैं। समर्थकों को सांसद सिमरनजीत सिंह मान संबोधित कर रहे हैं, जबकि समागम समाप्त हो गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।प्रशासन की तरफ से यहां पहले से ही अर्धसैनिक बल चार कंपनियां और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसजीपीसी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 6 जून को छुट्टी रद कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।