Punjab News: बीजेपी नेता से दुखी होकर कलर लैब के मालिक ने गोली मारकर की आत्महत्या, तीन के खिलाफ केस दर्ज
अमृतसर के थाना चाट्टीविंड के गांव राजेवाल में अमृत कलर लैब के मालिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए भाजपा नेता प्रदीप गब्बर और उसके दो बेटों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना चाट्टीविंड के अधीन आते गांव राजेवाल में अमृत कलर लैब के मालिक ने भाजपा नेता से दुखी होकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। भाजपा नेता पर आरोप है कि वो मृतक अमृतपाल सिंह को पिछले लंबे समय से तंग परेशान कर रहा था। मृतक की कई शिकायतें नगर निगम और पुलिस प्रशासन को कर रखी थी।
मृतक इन्हीं शिकायतों से दुखी था, जिसके चलते उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने भाजपा नेता और उसके दोनों बेटों को अपनी मौत का जिम्मेवार बताया।
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता प्रदीप गब्बर, उसके दो बेटे विशाल और रघू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है।
गाड़ी पार्किंग को लेकर होता था विवाद
मृतक के बेटे दिलाशीष सिंह निवासी मकान नंबर 591 जीएफ हाउसफैड कांप्लेक्स न्यू अमृतसर थाना मकबूलपुरा ने बताया कि उनकी फोटो प्रिंटिंग लैब है। वह अमृत लैब 82 सिटी सैंटर नजदीक संगम सिनेमा चलाते है। उसके पिता अमृतपाल सिंह दूसरी इंपीरियल लैब राम तलाई मंदिर मार्केट में अपने भाईवाल संदीप सिंह निवासी सी-297 न्यू प्रताप नगर के साथ काम करते है।उनकी लैब के साथ प्रदीप गब्बर और इसके दो लड़के विशाल व रघू न्यू शेरे पंजाब के नाम पर गाड़ी रिपेयर करने की दुकाने करते है। यह तीनों ही बाप-बेटे रिपेयर होने वाली गाड़ियों को उनकी लैब के आगे नाजायज तौर पर खड़ी करके उनके पिता को तंग परेशान करते थे। उसके पिता की ओर से उन्हें ऐसा करने से रोकते थे तो वह आगे से लड़ाई झगड़ा करते थे।ये भी पढ़ें: PPSC Recruitment 2024: आज से करें पंजाब में पशुचिकित्सा अधिकारियों भर्ती के लिए आवेदन, 300 पदों के लिए अधिसूचना जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।