Move to Jagran APP

Punjab News: बीजेपी नेता से दुखी होकर कलर लैब के मालिक ने गोली मारकर की आत्महत्या, तीन के खिलाफ केस दर्ज

अमृतसर के थाना चाट्टीविंड के गांव राजेवाल में अमृत कलर लैब के मालिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए भाजपा नेता प्रदीप गब्बर और उसके दो बेटों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Fri, 01 Mar 2024 01:38 PM (IST)
Hero Image
बीजेपी नेता से दुखी होकर कलर लैब के मालिक ने गोली मारकर की आत्महत्या (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना चाट्टीविंड के अधीन आते गांव राजेवाल में अमृत कलर लैब के मालिक ने भाजपा नेता से दुखी होकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। भाजपा नेता पर आरोप है कि वो मृतक अमृतपाल सिंह को पिछले लंबे समय से तंग परेशान कर रहा था। मृतक की कई शिकायतें नगर निगम और पुलिस प्रशासन को कर रखी थी।

मृतक इन्हीं शिकायतों से दुखी था, जिसके चलते उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने भाजपा नेता और उसके दोनों बेटों को अपनी मौत का जिम्मेवार बताया।

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता प्रदीप गब्बर, उसके दो बेटे विशाल और रघू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है।

गाड़ी पार्किंग को लेकर होता था विवाद

मृतक के बेटे दिलाशीष सिंह निवासी मकान नंबर 591 जीएफ हाउसफैड कांप्लेक्स न्यू अमृतसर थाना मकबूलपुरा ने बताया कि उनकी फोटो प्रिंटिंग लैब है। वह अमृत लैब 82 सिटी सैंटर नजदीक संगम सिनेमा चलाते है। उसके पिता अमृतपाल सिंह दूसरी इंपीरियल लैब राम तलाई मंदिर मार्केट में अपने भाईवाल संदीप सिंह निवासी सी-297 न्यू प्रताप नगर के साथ काम करते है।

उनकी लैब के साथ प्रदीप गब्बर और इसके दो लड़के विशाल व रघू न्यू शेरे पंजाब के नाम पर गाड़ी रिपेयर करने की दुकाने करते है। यह तीनों ही बाप-बेटे रिपेयर होने वाली गाड़ियों को उनकी लैब के आगे नाजायज तौर पर खड़ी करके उनके पिता को तंग परेशान करते थे। उसके पिता की ओर से उन्हें ऐसा करने से रोकते थे तो वह आगे से लड़ाई झगड़ा करते थे।

ये भी पढ़ें: PPSC Recruitment 2024: आज से करें पंजाब में पशुचिकित्सा अधिकारियों भर्ती के लिए आवेदन, 300 पदों के लिए अधिसूचना जारी

नगर निगम और पुलिस में की थी मृतक के खिलाफ शिकायतें

आठ अगस्त 2022 को प्रदीप गब्बर और उसके दोनों बेटे ने उसके पिता और उनके पार्टनर की ओर से खरीदी गई दुकान एससीओ 267 के सामने गाड़ी लगा दी, जिस कारण उनकी लैब का रास्ता बंद हो गया। इन तीनों की ओर से उसके पिता व उनके पार्टनर के साथ गाली-गलौज भी किया गया। इस दौरान प्रदीप गब्बर व इसके बेटों ने उसके पिता को धक्के मारे और उसे बेइज्जत किया, जिसका वीडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर भी मौजूद है।

इसी तरह यह तीनों बाप-बेटे उसके पिता के खिलाफ झूठी शिकायते नगर निगम और पुलिस प्रशासन को देकर उसके पिता और उनके भाईवाल संदीप सिंह को तंग परेशान करते रहते थे। अब कुछ दिन पहले इनकी ओर से उसके पिता के खिलाफ नगर निगम में शिकायत कर दी, जिस कारण उसके पिता काफी परेशान हो गए।

बीजेपी नेता और उनके बेटों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप

घर में परिवार को कहा कि इन तीनों बाप-बेटों ने उसे बहुत परेशान किया हुआ है। जिससे वह बहुत ही ज्यादा दुखी है। वह उस दिन से ही परेशान रहने लगे। 29 फरवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे उसके पिता उन्हें बताकर अपनी कार (पीबी-02-ईपी-7195) पर सवार हो कर कचहरी गए थे। जब वह शाम तक घर वापिस नहीं आए तो उसकी मां ने उन्हें फोन करके कहा कि पिता जी फोन नहीं उठा रहे है। वह उन्हें फोन करके उनका पता करे। वह उस समय अपने निजी काम के लिए तरनतारन गया हुआ था। वह तरनतारन से वाया मानांवाला अमृतसर आ रहा था। उसने अपने पिता को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

लाइसेंसी पिस्टल से की आत्महत्या

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा रखे है। उसने पिता की गाड़ी की लोकेशन ट्रैक की तो उनकी गाड़ी की लोकेशन गांव राजेवाल के नजदीक आ रही थी। लोकेशन के आधार पर वह गांव राजेवाल के नजदीक पहुंचा और उसके पिता की गाड़ी एक पुरानी बिल्डिंग में खड़ी मिली। इस बिल्डिंग का कोई गेट नहीं था। जब वह अपने ड्राइवर नरेश के साथ कार के नजदीक पहुंच तो देखा कि उनके पिता जी खून से लथपथ अपनी ड्राइवर वालीसीट पर पड़े हुए थे। उनके सिर में गोली लगने का निशान था। उनका लाइसेंसी पिस्टल गाड़ी की सीट पर उनके दोनों जांघों के बीच पड़ा हुआ था।

उन्होंने तुरंत रिश्तेदारों को सूचित किया, जिन्होंने जल्द ही फोर्टिस अस्पताल से उसकी ओर से भेजी गई लोकेशन पर भेज दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों बाप-बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें: Punjab Assembly Budget: पंजाब में विधानसभा बजट सत्र शुरू, हंगामे के बीच राज्यपाल ने 10 मिनट में खत्म किया अभिभाषण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।