पंजाब में नशे और अपराध के पीछे पाक की नापाक चाल, पिछले 10 महीनों में भेजे 182 ड्रोन
पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। पिछले 10 महीनों में 182 ड्रोन भारत में घुसपैठ कर चुके हैं। अकेले अक्टूबर महीने में ही 27 ड्रोन मार गिराए गए। इन ड्रोन का इस्तेमाल मादक पदार्थों हथियारों और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों की तस्करी के लिए किया जा रहा है। बीएसएफ ने एंटी-ड्रोन सिस्टम विकसित किया है जिससे ड्रोन को ट्रैक करना आसान हो गया है।
नितिन धीमान अमृतसर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। सीमा पार से पिछले दस माह में ही 182 ड्रोन आए। हालांकि 2023 में 60 ड्रोन ही पकड़े गए थे।
इस बार पिछले वर्ष के मुकाबलों 112 ड्रोन अधिक आए हैं। अक्टूबर माह में ही 27 ड्रोन पाकिस्तान ने पंजाब से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भेजे, जिसे बीएसएफ ने फायरिंग कर गिरा दिया। पाकिस्तान से आने वाले इन ड्रोन का प्रयोग मादक पदार्थों, हथियारों इत्यादि की तस्करी में किया जाता है। सभी ड्रोन चीन निर्मित हैं।
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार सीमा सुरक्षा बल द्वारा विकसित करवाए गए एंटी ड्रोन सिस्टम ने ड्रोन को चिन्हित करना सरल कर दिया है। एंटी ड्रोन सिस्टम पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को तरंगें फेंककर भटका देता है, जिससे अधिकाधिक ड्रोन अब भारतीय सीमा में बरामद हो रहे हैं।
इसके साथ ही, अक्टूबर में 74 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 217 किलो हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा 45 मैगजीन, 405 गोलियां भी बरामद की गईं।
पंजाब सीमा से तस्करी अधिक पंजाब में पाकिस्तान के साथ जुड़ी पांच सीमाओं में ड्रग तस्करी के प्रयास अधिक हो रहे हैं। वहीं राजस्थान का जिला श्रीगंगानगर भी पाकिस्तान से सटा है। यहां भी तस्करी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर घुसपैठ व हथियारों की आमद अधिक है।
पाक की नापाक हरकत
- 2 अक्टूबर तरनतारन में 1 किलो 830 ग्राम हेरोइन बरामद
- 2 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद
- 4 अक्टूबर अमृतसर में 550 ग्राम हेरोइन बरामद
- 5 अक्टूबर तरनतारन में 568 ग्राम हेरोइन बरामद
- 7 अक्टूबर अमृतसर में 560 ग्राम हीरोइन बरामद
- 10 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद
- 10 अक्टूबर तरनतारन में 13 किलो 160 ग्राम हीरोइन बरामद
- 10 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद
- 11 अक्टूबर फिरोजपुर में ड्रोन पिस्टल वह मैगजीन बरामद
- 11 अक्टूबर अमृतसर में 590 ग्राम हेरोइन बरामद
- 12 अक्टूबर अमृतसर में 480 ग्राम हेरोइन तथा ड्रोन बरामद किया गया।
- 12 अक्टूबर गुरदासपुर में 544 ग्राम हेरोइन बरामद
- 12 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद
- 13 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद
- 13 अक्टूबर अमृतसर में ड्रोन बरामद
- 15 अक्टूबर अमृतसर में ड्रोन बरामद
- 16 अक्टूबर तरनतारन में ड्रोन बरामद
- 17 अक्टूबर अमृतसर में ड्रोन बरामद, इसी दिन गुरदासपुर में दो तस्कर व 500 ग्राम हेरोइन बरामद
- 18 अक्टूबर गुरदासपुर में तीन किलो हेरोइन मिली
- 21 अक्टूबर तरनतारन में एक ड्रोन व 567 ग्राम हेरोइन बरामद, इसी दिन अमृतसर में एक तस्कर व 530 ग्राम हेरोइन बरामद 22 अक्टूबर अमृतसर में 560 ग्राम हेरोइन बरामद
- 24 अक्टूबर तरनतारन में तीन ड्रोन बरामद
- 25 अक्टूबर तरनतारन में 279.8 ग्राम हेरोइन बरामद, इसी दिन तरनतारन में ही 3.166 किलोग्राम हेरोइन व दो पिस्तौल बरामद
- 26 अक्टूबर तरनतारन में तीन ड्रोन व 550 ग्राम हेरोइन बरामद, इसी दिन फाजिल्का में दो तस्कर दबोचे, 540 ग्राम हेरोइन बरामद
- 27 अक्टूबर तरनतारन में 568 ग्राम हेरोइन बरामद, इसी दिन अमृतसर में तीन ड्रोन बरामद
- 28 अक्टूबर अमृतसर में ड्रोन व 480 ग्राम हेरोइन, 30 अक्टूबर अमृतसर में तीन तस्कर गिरफ्तार
- 31 अक्टूबर अमृतसर में पांच ड्रोन बरामद
पाक से आए दो ड्रोन गिराए, 1.25 किलो हेरोइन बरामद
वीरवार रात भारतीय क्षेत्र में पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा दो ड्रोन भेजे गए। बीएसएफ ने फायरिंग कर दोनों को गिरा दिया। सुबह सर्च अभियान के दौरान उक्त ड्रोन के साथ 1.25 किलो हेरोइन बरामद की गई।
भारत-पाक सीमा पर स्थित सेक्टर खालड़ा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने रात पौने दस बजे विभिन्न दिशाओं की ओर से ड्रोन आते देखे। बीओपी वां तारा सिंह क्षेत्र की ओर बढ़ रहे दोनों ड्रोन पर जवानों ने फायरिंग की और गिरा दिया।यह भी पढ़ें- पंजाब के इस जिले में लगतार बढ़ रहे डेंगू के मामले, डोर-टू-डोर सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।