Punjab News: भारत-पाकिस्तान की सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, एके-47 के बारह फायर कर पुलिस ने गिराया
पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आए ड्रोन को फायरिंग में गिरा दिया और इस पूरे मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन ड्रग्स की खेप की सप्लाई के लिए सीमा पार से आया था।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 22 Jan 2023 07:09 PM (IST)
अमृतसर,जागरण संवाददाता। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन अभी भी भारतीय सीमा में दिखाई दे रहे हैं। अभी भी भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर अभी भी ड्रोन एक्टिविटी जारी है। रविवार सुबह भी पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आए ड्रोन को मार गिराया।
पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आए ड्रोन को फायरिंग में गिरा दिया और इस पूरे मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन ड्रग्स की खेप की सप्लाई के लिए सीमा पार से आया था। इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि पंजाब में ड्रग्स की लेन देन की जाती है। पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए अभियान तो चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसका परिणाम नहीं निकल पाया है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पंजाब में बनेगी फिल्म सिटी
सीमा पार से आया ड्रोन
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित कक्कड़ गांव के पास अमृतसर (देहाती) पुलिस ने एक-47 राइफल के बारह राउंड कर पाक ड्रोन को जमीन पर गिरा दिया। यह घटना रविवार की तड़के चार बजे की है। घटना के बाद तुरंत पुलिस अधिकारियों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया और दोपहर बारह बजे तक क्षतिग्रस्त ड्रोन व पांच किलो हेरोइन बरामद की गई।पुलिस ने ड्रोन व हेरोइन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी परवेश चोपड़ा ने बताया कि ड्रोन की जांच करवाई जा रही है। गूगल मैप से पता लगाया जाएगा कि ड्रोन कितनी बार पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में उड़ान भर चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।