Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में रुचि नहीं दिखा रहे लोग, रोजाना सिर्फ 70 की अप्वाइंटमेंट

कोरोना का कहर अब चाहे कम होता जा रहा है लेकिन लोग अभी भी अपने कई काम करवाने के लिए दफ्तरों में जाने से परहेज कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 08 Jul 2021 09:00 AM (IST)
Hero Image
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में रुचि नहीं दिखा रहे लोग, रोजाना सिर्फ 70 की अप्वाइंटमेंट

विक्की कुमार, अमृतसर : कोरोना का कहर अब चाहे कम होता जा रहा है, लेकिन लोग अभी भी अपने कई काम करवाने के लिए दफ्तरों में जाने से परहेज कर रहे हैं। सरकार की तरफ से वाहनों पर जरुरी की गई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में लोग अब कम रूचि दिखा रहे है। जहां पहले रोजाना 1400 के करीब लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा रहे थे, वह अब घटकर सिर्फ 70 तक पहुंच गई है। पिछले समय में जहां एक महीने से अधिक की वेटिग में अप्वाइंटेंट मिल रही थी, अब वह पूरी तरह से खाली हो चुकी है। लोगों को रोजाना अप्वाइंटमेंट मिल रही है। बता दें कि न्यू अमृतसर स्थित आकाश इंपैक्स कंपनी का दफ्तर हैं, जहां पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम होता है। इसी का एक सेंटर न्यू अमृतसर के पास भी खोला गया था, जो बंद कर दिया गया है। अब इस समय मजीठा रोड और न्यू अमृतसर के अंदर स्थित दफ्तर में ही यह काम हो रहा है। यहां यह भी बताने योग्य है कि पंजाब सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी किया था। इसकी तारीख 15 अप्रैल, 2021 रखी गई थी। लोग इस तारीख में भी अपने नंबर प्लेट नहीं लगवा सके। पंजाब सरकार ने आदेश दिए थे कि जिन लोगों की यह नंबर प्लेट नहीं रहेगी, उनके चालान काटे जाएंगे, लेकिन पुलिस ने चालान भी नहीं काटे। नतीजतन लोग इसमें कम रूचि दिखा रहे है। सब डिवीजनों के सेंटर बंद हुए

लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में कम रूचि दिखा रहे हैं, जिसके चलते सब डिवीजन अजनाला, बाबा बकाला और मजीठा के सेंटरों को कंपनी की तरफ से बंद कर दिया गया है। यहां प्रत्येक सेंटर पर 50 के करीब लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने आते थे, लेकिन अब यहां सिर्फ पांच से सात लोग ही रह गए है, जिस कारण कंपनी ने कुछ समय के लिए इन सेंटरों को बंद कर दिया है। सरकार ने जरूरी कर रखा है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स

पंजाब सरकार की तरफ से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी किया गया है। पहले सरकार की तरफ से नए वाहनों पर इसे जरुरी किया गया था, बाद में पुराने वाहनों के लिए भी इसे जरूरी कर दिया गया। राज्य सरकार ने इसके लिए प्राइवेट कंपनी आकाश इंपैक्स को इसकी जिम्मेवारी दे रखी है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए आनलाईन अप्लाई किया जा सकता है। इसमें होम डिलीवरी भी है। नंबर प्लेट लगाने के रेट भी बढ़े

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए लोगों को अब 26 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। दोपहिया वाहन पर अब 181.72 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह रेट 173 रुपये था। तीन पहिया वाहनों के लिए 245.44 रुपये देने होंगे। इसी तरह लाइट मोटर व्हीकल और पैसेंजर कारों के लिए 539.26 रुपये खर्च करने होंगे,जबकि पहले यह रेट 513 रुपय थे। ट्रैक्टरों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 181.72 रुपये खर्च करने होंगे। मीडियम ट्रांसपोर्ट कमर्शियल के लिए 575.84 रुपये खर्च करने होंगे। कोरोना के कारण नहीं आ रहे लोग : कंपनी अधिकारी

यह विडियो भी देखें

कंपनी के अधिकारी साहिल दुग्गल का कहना है कि कोरोना के कारण ही लोग अब हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए नहीं आ रहे है। पहले तो इसकी संख्या काफी ज्यादा रहती थी, लेकिन अब तो काफी कम हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह नंबर प्लेट लगवाना जरुरी है। पंजाब पुलिस को इस पर सख्ती करनी चाहिए, ताकि लोग इन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटों को लगवा सके।