रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! गरीब रथ से हटेंगे चेयर कार के डिब्बे, अब सभी कोच होंगे थर्ड एसी
भारत में सबसे अधिक यात्रा लोग रेल की मदद से करते हैं। जिसके वजह से यहां काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में कई बार कंफर्म टिकट भी नहीं मिल पाती है। हालांकि अमृतसर से सहरसा तक चलने वाली गरीब रथ के पूरी ट्रेन को रेलवे ने थर्ड एसी बनाने का फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कोचों की भी संख्या में बढ़ोतरी होगी।
विक्की कुमार,अमृतसर। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ के चलते रेलवे ने गरीब रथ ट्रेन (12204) के कोच बढ़ाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं ट्रेन में पहले चेयर कार में बैठकर यात्रियों को सफर करना पड़ता था, लेकिन अब उन कोचों को हटा दिया गया है।
अब उनकी जगह भी थर्ड एसी कोच ही लगाए जाएंगे। सात अगस्त से पूरी ट्रेन थर्ड एसी कोचों के साथ रवाना होगी। ट्रेन के कोच बढ़ा कर अब 20 कर दिए गए है।
गरीब रथ ट्रेनों को यात्री करते हैं पसंद
रेलवे की तरफ से यात्रियों को एक बड़ी राहत दी गई है। यह ट्रेन बढ़िया व आरामदायक है और वाजिब दाम की है। इस ट्रेन में यात्री सफर करना भी बेहद पंसद करते है। इस ट्रेन में वाजिब रेट होने के कारण अक्सर लोगों को वेटिंग टिकट मिलती थी, जिसके पश्चात यात्रियों की मांग थी कि इस ट्रेन के कोच बढ़ाए जाएं, ऐसे में अब इस ट्रेन के कोच बढ़ा दिए गए है।पहले ट्रेन के अंदर चार कोच चेयर कार के लगाए जाते थे। जिसके चलते यात्रियों को काफी लंबे समय तक ट्रेन में बैठकर सफर तय करना पड़ता था, जिससे यात्री काफी थकान भी महसूस करता था।
पूरी ट्रेन थर्ड एसी के साथ होगी रवाना
रेलवे को यात्रियों की यह शिकायतें भी पहुंच रही थी कि चेयर कार के कोच बदल दिए जाएं। जिसके पश्चात रेलवे ने इन कोचों को हटाने का फैसला कर लिया है। अब पूरी ट्रेन थर्ड एसी के साथ ही रवाना हुआ करेगी।उल्लेखनीय है कि अमृतसर से सहरसा तक चलने वाली गरीब रथ ट्रेन (12204) में पहले 12 थर्ड एसी और चार चेयर कार के कोच होते थे। लेकिन रेलवे की तरफ से अब इसमें 20 कोच लगा दिए है, जिसके पश्चात अब पूरी ट्रेन थर्ड एसी होगी और उसमें यात्री अब आरामदायक सफर कर सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।