'तुम्हारे पास बहुत पैसे हैं, हमारा हिस्सा...', फतेहाबाद के व्यापारी से लखबीर और सत्ता ने मांगी रंगदारी
पंजाब (Punjab Crime) के फतेहाबाद जिले के व्यापारी साहिल चोपड़ा (Sahil Chopra) ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उनके पास आतंकी लखबीर सिंह हरिके और आतंकी सत्ता नौशहरा ने फोन करके दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। चोपड़ा ने बताया कि पैसे नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी गई है।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। फतेहाबाद के व्यापारी साहिल चोपड़ा को कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरिके द्वारा दो बार फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गई। लखबीर ने दो करोड़ की रंगदारी मांगते कहा कि तुम्हारे पास बहुत पैसे है और इन पैसों में हमारा हिस्सा बनता है।
इतना ही नहीं अमेरिका में बैठे लखबीर सिंह के साथ सत्ता नौशहरा ने भी व्यापारी चोपड़ा को फोन कर धमकियां देते कहा कि पैसे देने में देरी की तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोने पड़ेगा। परिवार के सभी सदस्यों के अंतिम संस्कारों और अंतिम रस्मों पर कितनी राशि खर्च होती है, ये सोच लेना।
पीड़ित परिवार एसएसपी समक्ष पेश हुआ, जिसके बाद थाना गोइंदवाल साहिब में सोमवार को आतंकी लखबीर सिंह हरिके व सत्ता नौशहरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
विधानसभा हलका खडूर साहिब के कस्बा फतेहाबाद निवासी साहिल चोपड़ा पोलटरी का कारोबार करता है। साहिल चोपड़ा ने पुलिस को शिकायत देते बताया है कि 17 जुलाई की दोपहर 2.49 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर-98729-27665 पर वॉट्सऐप 447301977397 से कॉल आई थी।
कॉल करने वाले ने कहा कि मैं लखबीर सिंह हरिके बोल रहा है। मैं अपने बारे तुमें बताऊ ये ठीक नहीं होगा, क्योंकि पूरा पंजाब ही नहीं बल्कि देश भर के लोग जानते है कि मैं किस कैटागिरी से संबंधित हूं।
व्यापारी साहिल चोपड़ा ने बताया कि लखबीर सिंह हरिके ने कहा कि तुम्हारा बहुत कारोबार चलता है। इस कारोबार में मेरा भी हिस्सा बनता है। मुझे दो करोड़ की राशि चाहिए। यदि देरी की तो पूरे परिवार को जान से मरवा दिया जाएगा। फिर देख लेना परिवार के सदस्यों के अंतिम संस्कारों में कितने पैसे खर्च होते है और बाद में तुम्हारा कारोबार कौन संभालेगा।
यह भी पढ़ें: बठिंडा छावनी में चार जवानों की हत्या करने वाले सैनिक को उम्रकैद, सेवा से भी बर्खास्त; सोते वक्त मारी थीं गोलियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।