Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी मजदूरों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बढ़ाई मजदूरी, 10 फीसदी हुआ इजाफा

    अमृतसर की मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है। सरकार ने ढुलाई और तुलाई की मजदूरी में 10% की वृद्धि की है जिससे मजदूरों को राहत मिली है। अनाज मंडी मजदूर यूनियन ने सरकार का आभार जताया है। इस वृद्धि से मजदूरों को प्रति सीजन पांच से सात हजार रुपये का लाभ होगा। मंडियों में धान की आवक भी बढ़ने लगी है जिससे कारोबार में तेजी आई है।

    By akhilesh kumar Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:09 PM (IST)
    Hero Image
    मंडियों में धान की फसल की आवक के साथ ही 10 फीसदी मजदूरी बढ़ी

    संवाद सहयोगी, अमृतसर। मंडियों में धान की आवक शुरू होने लगी है। इसके साथ ही सरकार ने इसकी ढुलाई और तुलाई आदि की मजदूरी में 10 फीसदी इजाफा किया है। हालांकि हर साल मजदूरों को इसके लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन इस बार पिछले साल के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। फिलहाल अब सरकारी और प्राइवेट खरीद दोनों की ही मजदूरी बराबर कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाज मंडी मजदूर यूनियन पंजाब के प्रधान राकेश तुली के नेतृत्व में आज भगतांवाला दाना मंडी में राज्य भरके मजदूरों ने बैठक करके सरकार का आभार जताया है।

    इस मौके पर गुरदास पुर के प्रधान सन्नी गिल बटाला मंडी, गुरमीत चंद, प्रकाश चंद. प्रकाश चंद पासी, फकीर चंद के अलावा भक्तांवाला दाना मंडी के सिंगारा लाल, विरसा जी, करनैल, अंग्रेज सिंह, मक्खन, गोपाल सिंह, लखविंदर सिंह, हंसराज सरफुद्दीन आदि ने इस सफलता के लिए प्रधान राकेश तुली को सिरोपा डाल कर सम्मानित भी किया।

    राकेश तुली ने बताया कि बीते सीजन में धान की सरकारी खरीद प्रति बोरी (37.500 किलो) 17.50 रुपये था, जिसमें इस बार 1.46 रुपये की बढ़त करते हुए इसे 18.96 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह से बीते साल प्राइवेट खरीद प्रति बोरी (35.00 किलो) का रेट 16.35 रुपये था, इसमें इस बार 2.61 रुपये बढ़ाया गया है और अब यह 18.96 रुपये हो गई है।

    श्री तुली ने बताया कि इसी तरह से गेहूं की मजदूरी प्रति बोरी (50 किलो) सरकारी और प्राइवेट दोनों में 17.16 रुपये थी, इसमें इस बार 1.71 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, जो अब 18.87 रुपये हो गई है।

    श्री तुली ने बताया कि इससे सीजन में एक मजदूर को पांच से सात हजार रुपये का लाभ मिलेगा। तुली और उनकी टीम के लोगों ने मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसठ तथा सचिव रामबीर जी का आभार जताया है।

    जिले की मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है। फेडरेशन आफ आढ़ती एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष और भक्तांवाला मंडी के प्रधान अमनदीप सिंह छीना तथा जिला प्रधान नरिंदर कुमार बहल ने बताया कि शुक्रवार को 1509 किस्म की 40 क्विंटल फसल आई थी और आज यह 100 क्विंटल के करीब आई है। फिलहाल इसका भाव अभी 2981 रुपये मिल रहा है।