Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पाकिस्तान से मंगवाई 6 पिस्तौल, 4.5 किलो हेरोइन और डेढ़ लाख ड्रग मनी समेत 8 गिरफ्तार

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 08:34 PM (IST)

    अमृतसर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से साढ़े चार किलो हेरोइन छह पिस्तौल 16 कारतूस एक कार एक बाइक वजन तोलने वाले तराजू और दस मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक कुख्यात तस्कर धर्मा संधू का हैंडलर जो यूके में बैठकर इस पूरे गिरोह को चला रहा था।

    Hero Image
    Punjab News: अमृतसर में ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। यूके में बैठे हैंडलर धर्मा संधू के इशारे पर रंगदारी, नशा तस्करी और ड्रग मनी चलाने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को घरिंडा थाने की पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से छह पिस्तौल, साढ़े चार किलो हेरोइन, डेढ़ लाख की ड्रग मनी, 16 कारतूस, एक कार, एक बाइक, वजन तोलने वाले तराजू और दस मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान मेहता थाने के अधीन आते गांव चणनके निवासी जगरूप सिंह, जलाल उसमा गांव निवासी करणदीप सिंह, महिसमपुरा खुर्द गांव निवासी गुरसेवक सिंह, अटारी स्थित गली दर्जियां वाली निवासी लवप्रीत सिंह, मसीत वाली गली निवासी लवप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, खलचियां निवासी निशान सिंह और वडाला खुर्द गांव निवासी वरिंदर सिंह के रूप में हुई है।

    एसएसपी (देहात) चरणजीत सिंह सोहल, एसपी (डी) हरिंदर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पहले लवप्रीत सिंह नामक दोनों युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपितों से पूछताछ के बाद खालसा कालेज के पास पीजी में छापामारी की गई तो वहां से साढ़े चार किलो हेरोइन, छह पिस्तौल, 16 कारतूस, एक कार सहित उक्त छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस को गच्चा देकर भाग गया विदेश

    पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि हेरोइन और हथियारों की यह खेप कुछ दिन पहले पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन से भारतीय हद में उतारी थी। सारा अवैध कारोबार वे यूके में बैठे कुख्यात तस्कर धर्मा संधू के इशारे पर चला रहा है। धर्मा के खिलाफ नशा तस्करी के केस दर्ज हैं और चार साल पहले वह किसी तह सुरक्षा एजेंसियों को गच्चा देकर विदेश भागने में कामयाब हो गया था।

    दो पिस्तौल, पांच कारतूस और बाइक समेत दो काबू पुलिस थाना वेरका ने दो पिस्तौल, पांच कारतूस और मोटरसाइकिल सहित दो आरोपितों को रविवार सुबह गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

    पिस्तौल दिखाकर रंगदारी का काम

    आरोपितों की पहचान राजदीप सिंह मन्नी वडाली डोगरा और आकाशदीप सिंह तलवंडी डोगरा जंडियाला गुरु के रूप में हुई है। एसीपी विनीत अहलावत ने बताया कि आठ दिसंबर की शाम को मूदल बाईपास पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।

    इस बीच वेरका की तरफ से मोटरसाइकिल (पीबी 02 एवाइ 7774) पर सवार होकर आ रहे दो नौजवानों की तलाशी ली तो उनसे .32 बोर की पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद हुए।

    दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके रिमांड पर लेकर आकाशदीप सिंह की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल और एक मैगजीन और दो कारतूस बरामद हुए। आरोपित पिस्तौल दिखाकर रंगदारी और धमकाने का काम कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- CM भगवंत मान ने अस्पताल और ITI का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की बात; बोले- कोढ़ को दूर करने के लिए काम कर रही सरकार

    comedy show banner