Punjab News: हेरोइन के बाद अब Ice Drug की तस्करी कर रहा पाकिस्तान, 2 किलों नशीले पदार्थ के साथ दबोचा गया तस्कर
हेरोइन के बाद पाकिस्तान ने अब आइस ड्रग की भी तस्करी शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ की एक टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से दो किलो आइस ड्रग और चीनी मेड पॉइंट 30 बोर का पिस्टल के 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह आईस ड्रग पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई थी।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। हेरोइन के बाद पाकिस्तान ने अब आइस ड्रग की भी तस्करी शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ की एक टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो किलो आइस ड्रग और चीनी मेड पॉइंट 30 बोर का पिस्टल के 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह आईस ड्रग पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई थी।
पकड़े गए आरोपित की पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमर मान निवासी गांव गगड़मल थाना लोपोके के रूप में हुई है। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है और इससे कई खुलासे होने की संभावना है।