Punjab News: बीएसएफ और पुलिस ने अमृतसर में दो संदिग्ध तस्करों को किया गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक की नगदी बरामद
Punjab News सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने बुधवार को पंजाब के अमृतसर (Amritsar Latest News) के कक्कड़ जिले में दो संदिग्ध ड्रग तस्करों (Punjab Drug Smugglers) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के परिसर से 1 करोड़ 97 लाख 14 हजार 650 रुपए की नकदी समेत एक लैपटॉप तीन स्मार्टफोन और दो कीपैड फोन बरामद किए गए हैं।
एएनआई, अमृतसर। पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को पंजाब के अमृतसर के कक्कड़ जिले में दो संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, आरोपियों के परिसर से 1 करोड़ 97 लाख 14 हजार 650 रुपए की नकदी समेत एक लैपटॉप, तीन स्मार्टफोन और दो कीपैड फोन बरामद किए गए हैं।
संदिग्ध घर को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, बीएसएफ खुफिया विंग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस ने कक्कड़ गांव में ड्रग तस्करों के एक संदिग्ध घर को निशाना बनाकर एक अभियान चलाया।।बता दें कि इससे पहले मई में, पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पंजाब के फाजिल्का में सात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था। अभियान में पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों से 5.47 किलोग्राम शुद्ध ग्रेड हेरोइन और 1.7 लाख रुपये नकद जब्त किए थे। यह भी पढ़ें- Punjab News: फतेहगढ़ साहिब में चार जगहों पर NIA की रेड, लॉरेंस विश्नोई से जुड़े मामले में हुई कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।