Move to Jagran APP

Punjab News: BSF ने अमृतसर जिले के राजाताल गांव में एक और ड्रोन को बनाया निशाना, जवानों ने खेतों से किया बरामद

Punjab News सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीती रात अमृतसर के बॉर्डर इलाके के समीप एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले में 25 दिसंबर को शाम करीब 7.40 बजे एक उड़ता हुआ ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पाया।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 26 Dec 2022 08:09 AM (IST)
Hero Image
BSF ने अमृतसर जिले के राजाताल गांव में एक और ड्रोन को बनाया निशाना
अमृतसर, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीती रात अमृतसर के बॉर्डर इलाके के समीप एक ड्रोन को मार गिराया।  बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले में 25 दिसंबर को शाम करीब 7.40 बजे एक उड़ता हुआ ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पाया। ड्रोन राजाताल गांव, अमृतसर के पास गिरा और बाद में कर्मियों द्वारा खेतों से बरामद किया गया है । बीएसएफ ने यह जानकारी ने दी है ।

बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ कर्मियों को 25 दिसंबर की रात ड्रोन की आवाज सुनाई दी। बीएसएफ कर्मियों ने तत्काल उस तरफ फायरिंग की। थोड़ी देर बाद बीएसएफ कर्मियों ने जब तलाशी अभियान शुरू किया तो अमृतसर बॉर्डर सीमा के पास खेतों में ड्रोन बरामद हुआ। बता दें कि ड्रोन के साथ किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन संभावना है कि गिरने से पहले ड्रोन के साथ भेजा गया सामान इस और फेंक दिया गया था। बीएसएफ द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में आरपीजी जैसे और हमलों की फिराक में था आतंकी अजमीत मीता

यह भी पढ़ें- Punjab के सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थियों के लिए शुरू होगी बस सेवा: मुख्यमंत्री भगवंत मान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।