Punjab News: सरहद पार से हथियार और हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, CIA ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
पंजाब में नशा तस्करों (Drug Smugglers in Punjab) पर शिकंजा कसने के लिए जांच एजेंसियां सक्रिय हैं। सीआईए (CIA) ने पाकिस्तान से हथियारों और हेरोइन की तस्करी करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड लेगी और उनसे पूछताछ करेगी। इनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार बरामद हुआ।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। सीआईए स्टाफ की टीम ने सरहद पार से हथियारों और हेरोइन तस्करी और हवाला रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के कब्जे से चार किलो 10 ग्राम हेरोइन, एक जिगाना पिस्तौल, दो प्वाइंट 32 बोर, 45 जिंदा कारतूस, 2.07 लाख रुपये की ड्रग मनी, सात अलग-अलग कार बरामद की है।
पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क में था आरोपी
इस गिरोह का मुख्य किंगपिन रंजीत सिंह उर्फ काका है जो पाकिस्तान में बैठे तस्करों के संपर्क में है। पुलिस इन तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड लेगी और उनसे पूछताछ करेगी। पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है।पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब रजिंदर सिंह उर्फ राजा निवासी अटारी को थाना घरिंडा की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में 22 मई को गिरफ्तार किया गया था।उसके बाद अभिषेक उर्फ अभी को 10 जून 2024 को गिरफ्तार किया। जब इनका रिमांड लेकर पूछताछ की गई तो इनके तार किंगपिन रणजीत सिंह उर्फ काका के साथ जुड़े हुए मिले।
पुलिस ने ऐसे किया इस नेटवर्क का खुलासा
पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो यह एक बड़ा नेटवर्क निकलकर सामने आया। थाना घरिंडा की पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से हेरोइन, 40 हजार रुपये की ड्रग मनी, वरना कार और पिस्तौल बरामद की। बारीकी से जांच के बाद रंजीत सिंह उर्फ काका, विशाल उर्फ शालू, लवप्रीत सिंह उर्फ कालू को 13 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया।
इनसे आधा-आधा किलो हेरोइन बरामद हुई। इसके पश्चात 14 जून 2024 को गुरभेज सिंह उर्फ भेजा को 14 जून को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद 19 जून 2024 को गुरजंट सिंह उर्फ जंटी और जसपाल सिंह उर्फ भाला को गिरफ्तार किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।