Amritsar News: यातायात नियम तोड़ने वाले सावधान!, 1115 कैमरों से पुलिस रखेगी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर
स्मार्ट सिटी के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आई ट्रिपल सी के अंतर्गत शहर में 409 प्वाइंटों पर 1115 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है। अब यातायात नियम तोड़ने वालों का चालान कटेगा और सीधे उनके घर पहुंचेगा। पुलिस इससे आपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखेगी। इन कैमरों की मदद से अब तक 145 आपराधिक घटनाओं को पुलिस ने ट्रेस भी किया है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। यातायात नियमों का पालन न करने वाले सावधान रहें। यातायात नियम तोड़ने वालों का चालान कटेगा और सीधे उनके घर पहुंचेगा। उन लोगों को भी सतर्क रहना होगा जो नियम तोड़ते हैं और यातायात पुलिस से बहसबाजी भी करते हैं।
पुलिस अब कैमरे से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। स्मार्ट सिटी के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आई ट्रिपल सी के अंतर्गत शहर में 409 प्वाइंटों पर 1115 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है।
शहर में 1115 कैमरों से रखी जा रही है नजर
पुलिस 1115 सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। नगर निगम कार्यालय में इन कैमरों की स्क्रीन लगाई गई है। यहां चौबीसों घंटे पुलिस कर्मी व तकनीकी टीमें काम कर रही हैं।ये स्मार्ट कैमरे केवल शहर की गतिविधि दिखाने तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि इनमें एक ऐसा सिस्टम लगा है जो यातायात को नियंत्रित करने का कार्य भी आसानी से कर सकता है।
उदाहरण के तौर यदि नावल्टी चौक पर रेड लाइट है और यातायात बहुत ज्यादा, ऐसी सूरत में ट्रैफिक सिग्नल यातायात की स्थिति को भांप लेगा। वह तब तक ग्रीन सिग्नल देगा जब तक एक तरफ का यातायात क्लीयर न हो जाए।
यह भी पढ़ें- Punjab News: बैंक से दोगुना ब्याज देने के नाम पर ठग लिए लाखों, फर्जी कंपनी बनाकर करते थे धोखाधड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।