Punjab News: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर गरमाई पंजाब की सियासत, विपक्षी नेताओं ने सीएम मान से मांगा इस्तीफा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू बठिंडा जेल का नहीं है।(अमृतसर में वल्ला रेलवे ओवरब्रिज का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान साथ है सांसद गुरजीत सिंह औजला मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल विधायक जीवन ज्योत कौर व विधायक अजय गुप्ता -जागरण फोटो
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 18 Mar 2023 01:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर: बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपित लारेंस बिश्नोई का एक निजी चैनल पर दूसरा साक्षात्कार आने के बाद पंजाब पुलिस द्वारा वीरवार को किए गए दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू बठिंडा जेल का नहीं है।
इस संबंध में डीजीपी सारी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। यह इंटरव्यू किसी और जेल का है और पुराना है। शनिवार को अमृतसर में वल्ला आरओबि का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में अमन कानून की स्थिति नियंत्रण में है।
पंजाब पुलिस ने दी सफाई
बठिंडा जेल में शिफ्ट किए गए बिश्नोई का इंटरव्यू एक चैनल ने चलाया था, जिसमें दावा किया गया कि ये इंटरव्यू गैंगस्टर ने जेल के अंदर बैठकर फोन पर दिया है। इसको लेकर पंजाब की सियासत गरमा गई है। विपक्षी नेताओं ने पंजाब सीएम भगवंत मान से इस्तीफा तक मांग लिया है।इस सबके बीच पंजाब पुलिस ने मामले पर सफाई दी है और दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई द्वारा निजी समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू बठिंडा जेल या राज्य की किसी अन्य जेल से नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी यही बात अमृतसर में की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।