Punjab News: बेअदबी मामले में पूरे गांव को देना होगा स्पष्टीकरण, श्री अकाल तख्त के समक्ष होगा फौसला
ऐसा पहली बार होगा जब बेअदबी के मामले में पूरे गांव के लोगों को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होकर अपना स्पष्टीकरण अथवा क्षमायाचना पत्र देना होगा। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह ने पटियाला के गांव मोहलगढ़ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप के अंग (पन्ने) फटने से हुई बेअदबी के मामले में पूरे गांव को तलब किया है।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 22 Oct 2023 12:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। ऐसा पहली बार होगा जब बेअदबी के मामले में पूरे गांव के लोगों को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होकर अपना स्पष्टीकरण अथवा क्षमायाचना पत्र देना होगा। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह ने पटियाला के गांव मोहलगढ़ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप के अंग (पन्ने) फटने से हुई बेअदबी के मामले में पूरे गांव को तलब किया है। गांववासियों को रविवार को सुबह 11 बजे पेश होने का फरमान जारी किया गया है।
बेअदबी मामले में गांव मोहलगढ़ के गुरुद्वारा साहिब में गुरुवार को जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह की अगुआई में बैठक हुई थी। इसमें एसजीपीसी सदस्य जरनैल सिंह करतारपुर, अकाली नेता हिरदरपाल सिंह विशेष तौर से शामिल हुए थे।इस बैठक में बेअदबी के मामले में हुई लापरवाही में समस्त गांव ही दोषी पाया गया था। बैठक में सभी को श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर क्षमा याचना करवाने का फैसला हुआ। इसी के तहत जत्थेदार ने सभी को रविवार को श्री अकाल तख्त पर तलब होने का फरमान जारी किया गया।