Move to Jagran APP

Punjab: NIA ने कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह की जमीन की कुर्क, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

14 अगस्त 2023 को नई दिल्ली की विशेष अदालत ने यूएपीए एक्ट के तहत जमीन की कुर्की के आदेश जारी किए। अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए एनआइए की टीम ने खसरा नंबर 161 खसरा नंबर 566 से संबंधित चार कनाल जमीन की कुर्की के नोटिस सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किए हैं। शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या करवाने में भी लखबीर सिंह का हाथ सामने आया था।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 26 Aug 2023 07:24 AM (IST)
Hero Image
NIA ने कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह की जमीन की कुर्क
जागरण संवाददाता, तरनतारन: कनाडा बैठकर पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे आतंकी लखबीर सिंह की तरनतारन जिले में चार कनाल जमीन एनआइए द्वारा कुर्क की गई। अदालत के आदेश के बाद एसपी तेजिंदर सिंह की अगुआई में एनआइए की टीम जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित गांव किड़िया पहुंची व जमीन कुर्क करने की कार्रवाई पूरी की।

लखबीर सिंह को एनआइए द्वारा आतंकी घोषित किया गया है

कस्बा हरिके निवासी लखबीर सिंह को एनआइए द्वारा आतंकी घोषित किया जा चुका है। अगस्त 2022 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर व दिसंबर 2022 में थाना सरहाली पर आरपीजी हमले के मास्टरमाइंड लखबीर सिंह राज्य भर में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने के अलावा धमकियां देकर रंगदारी वसूलने के मामले में पंजाब पुलिस को वांछित है। उसके खिलाफ 2022 में केस दर्ज किया गया था।

Bhagwant Mann ने किया एलान, कहा- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरी इलाकों में बड़े विकास प्रोजेक्ट शुरू होंगे

इसमें उसे भगोड़ा करार दिया गया था। 14 अगस्त 2023 को नई दिल्ली की विशेष अदालत ने यूएपीए एक्ट के तहत जमीन की कुर्की के आदेश जारी किए। अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए एनआइए की टीम ने खसरा नंबर 161, खसरा नंबर 566 से संबंधित चार कनाल जमीन की कुर्की के नोटिस सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किए हैं।

यही नहीं, शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह भिखीविंड की हत्या करवाने में भी लखबीर सिंह का हाथ सामने आया था। एनआइए की इस कार्रवाई का थाना चोहला साहिब के प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शर्मा ने पुष्टि की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।