Amritsar News: पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल ने नशे में खोई सुद, एक साथ छह गाड़ियों में मारी टक्कर; धो बैठा नौकरी से हाथ
पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी कार से करीब छह दोपहिया वाहनों को ठोक दिया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। इस दौरान लोगों ने कॉन्स्टेबल को घेर लिया और उसकी जमकर धुनाई की। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। कॉन्स्टेबल किसी व्यक्ति के यहां गनमैन तैनात है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना सदर के अधीन आते बटाला रोड पर पंजाब पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी कार से करीब छह दोपहिया वाहनों को ठोक दिया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए।
इस दौरान लोगों ने कॉन्स्टेबल को घेर लिया और उसकी जमकर धुनाई की। घटनास्थल पर पुलिस चौकी विजय नगर के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने कॉन्स्टेबल को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया तो वे अल्कोहल पॉजिटिव मिला।
कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश
मामला सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर के पास पहुंचा तो उन्होंने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए। कॉन्स्टेबल किसी व्यक्ति के यहां गनमैन तैनात है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात आठ बजे नीतू चौहान बेटी के साथ बटाला रोड जा रही थी कि इस दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार उनकी एक्टिवा से जा टकराई।कार को कॉन्स्टेबल परनम सिंह चला रहा था, जोकि शराब के नशे में था। इसकी शिकायत महिला ने विजय नगर पुलिस चौकी को की तो वहां मामला शांत हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।