Move to Jagran APP

अमृतसर के पाश एरिया रंजीत एवेन्यू में नाइट कैफे में पुलिस की दबिश, ग्राहकों को सर्व किए जा रहे थे 19 हुक्के

पुलिस को सूचना मिली थी कि रंजीत एवेन्यू बी ब्लाक स्थित यूरोपियन नाइट कैफे में ग्राहकों को हुक्के सर्व किए जाते हैं। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीन हुक्का चालू हालत में जब्त किए। पुलिस ने कैफे के मालिक मैनेजर और एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

By naveen rajputEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Fri, 21 Oct 2022 12:12 PM (IST)
Hero Image
अमृतसर पुलिस ने वीरवार रात एक नाइट कैफे में दबिश दी। जागरण
जागरण संवाददाता, अमृतसर। कमिश्नरेट पुलिस ने वीरवार देर रात रंजीत एवेन्यू स्थित यूरोपियन नाइट कैफे में रेड करके वहां से 19 हुक्के बरामद किए हैं। रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने छापेमारी करने के बाद कैफे मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीपी नार्थ वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि सूचना के बाद की गई कार्रवाई के बाद दर्ज मामले की पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक रंजीत एवेन्यू स्थित होटल होलीडे इन के पास गश्त के दौरान मौजूद थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि रंजीत एवेन्यू बी ब्लाक स्थित यूरोपियन नाइट कैफे में ग्राहकों को हुक्के सर्व किए जाते हैं। इसके तुरंत बाद रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस पार्टी ने कैफे में छापेमारी कर दी। जांच के दौरान तीन युवक ग्राहकों को चालू हालत में हुक्के सर्व करते मिले। पुलिस को देखने के बाद वहां से दो युवक खिसक गए जबकि तीसरे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने खुद को कैफे का कर्मचारी बताया।

मालिक, मैनेजर और एक कर्मचारी गिरफ्तार

उन्होंने गिरफ्तार किए आरोपितों की पहचान यूरोपियन नाइट कैफे के मालिक संदीप सिंह धुन्ना निवासी सलावलपुरा वार्ड 21, मैनेजर चंदन गुप्ता निवासी रंजीत एवेन्यू और कैफे के कर्मचारी उमेश कुमार निवासी नवीं आबादी के तौर पर बताई है। उन्होने बताया कि जांच के दौरान रेस्टोरेंट के अलग-अलग टेबलों पर 4 हुक्कों समेत कुल 19 हुक्के बरामद किए गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।