पंजाब में अकाली दल ने बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी में लंबे समय से चल रहा था आंतरिक कलह
शिरोमणि अकाली दल में लंबे समय से आतंरिक कलह चल रहा था। पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद से ही दो धड़ों में बंट गई। एक धड़ा पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का समर्थन कर रहा था तो एक धड़ा सुखबीर के खिलाफ था। ऐसे में आज पार्टी की कमेटी ने सभी बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) में उठी बगावत की आग शांत न होते देख शिरोमणि अकाली दल ने 7 विधान सभा क्षेत्रों के प्रभारी समेत 8 नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।
इन नेताओं का नाम शामिल
इन नेताओं में गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींढसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरणजीत सिंह बराड़ शामिल हैं। यह फैसला अनुशासन कमेटी की आपातकालीन बैठक में लिया गया।
अनुशासन कमेटी में लिया गया फैसला
अनुशासन कमेटी के चेयरमैन बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में हुई इस बैठक में महेश इंदर सिंह ग्रेवाल और गुलजार सिंह राणीके (टेलीफोन के माध्यम से) शामिल हुए।चर्चा के बाद कमेटी इस निष्कर्ष पर पहुंची कि उपरोक्त नेताओं द्वारा पार्टी की छवि खराब करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद इन नेताओं की पार्टी से सदस्यता बर्खास्त कर दी गई।
यह भी पढ़ें- Punjab News: 'दिव्यांगों के अधिकारों का हो रहा हनन, नहीं दिया जा रहा आरक्षण', याचिका पर HC ने सरकार से मांगा जवाब
अहम बात यह है कि परमिंदर ढींढसा 5 मार्च 2024 को और बीबी जागीर कौर 14 मार्च को शिअद में वापस आए थे। बलविंदर सिंह भूंदड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि उपरोक्त सभी नेताओं का एकमात्र उद्देश्य पार्टी को कमजोर करना है।
पार्टी अब इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से उपरोक्त सभी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करने का निर्णय लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।