Punjab Fraud: एक्टिवा में कागजात रखकर लोगों से वसूलता था पैसे, लोगों ने पूछा तो मौके से हुआ फरार
अमृतसर स्थित किला गोबिंदगढ़ में फर्जी ऐजेंटों को जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे ही एक फर्जी एजेंट को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह एजेंट एक्टिवा में कागजात रखकर लोगों से पैसे वसूलता था। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 22 Jan 2023 08:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर: किला गोबिंदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के बाहर एजेंटों का जमावड़ा आम देखा जा सकता है। यहां एजेंट ट्रैक के बाहर खड़े होकर भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलकर उनके काम करवाने का दावा करते है। एक एजेंट को तो लोगों ने खुद पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यह एजेंट ट्रैक के बाहर हमेशा खड़ा रहता है और उसकी एक्टिवा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के दस्तावेज भी थे और मोहरें आदि भी थी।
Amritsar News: अतिक्रमण से 25 फुट रह गया साठ फुट चौड़ा हाल बाजारलोगों ने जब उसकी एक्टिवा खोलने के लिए कहा तो उसने एक्टिवा नहीं खोली और एक्टिवा की चाबी अपने साथी एजेंट को देकर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके साथी ने उसे एक्टिवा की चाबी दी और पुलिस ने उस एक्टिवा व युवक को हिरासत में लेकर पुलिस चौंकी ले गई। फिलहाल यह मामला ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, आरटीए सेक्रेटरी अर्शदीप सिंह लुबाना के पास पहुंच गया है। जिसके पश्चात विभाग सख्त कार्रवाई करवाने के मूड़ में है।
आरटीए सेक्रेटरी अर्शदीप सिंह लुबाना ने कहा कि एजेंटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ट्रैक के बाहर कुछ लोगों ने एक एजेंट को घेर लिया। यह एजेंट एक एक्टिवा (पीबी-02-बीके-7007) लेकर अक्सर बाहर ही खड़ा रहता है। वह लोगों को बुलाकर अपनी एक्टिवा में से कुछ दस्तावेज दे रहा था।ऐसा उसने कई बार किया तो लोगों ने उसे पूछ लिया कि वह यहां क्या कर रहा है। इतने में उसने अपनी एक्टिवा की डिग्गी बंद कर दी। इसके पश्चात उससे एक्टिवा खुलवाने के लिए कहा तो वह मौके से फरार हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि वह अक्सर ही ट्रैक के बाहर खड़ा रहता है और लोगों से दोगुनी रकम वसूलकर उनके काम करवाता है।
अपने साथी एजेंट को चाबी देकर हो गया था फरार
एक्टिवा चालक एजेंट के साथ ही उसका एक साथी एजेंट भी था, जिसका अक्तूबर महीने में एक युवक के साथ झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था। एक्टिवा चालक युवक उसे अपनी चाबी देकर फरार हो गया। बाद में जब वापिस आया तो उससे ही उसने चाबी वापिस ली।चाबी देने वाले एजेंट ने अपना नाम अजय राणा बताया और कहा कि वह किसी लाइसेंस की वैरीफिकेशन करवाने के लिए आया है। बाद में वह कोई भी जवाब नहीं दे सका। उक्त दफ्तर के बाहर एजेंट सरेआम घूम रहे है, लेकिन आरटीए सेक्रेटरी भी इन पर कोई कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे है। लोगों का कहना था कि अधिकारियों की मिलीभुगत के बिना कुछ नहीं हो सकता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।