Punjab: 'पानी का विवाद सिर्फ सिखों का नहीं, पूरे पंजाब का', ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने SYL पर राजनीतिक पार्टियों को दिया संदेश
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़ी चालाकी से इसे सिखों का मसला बनाकर पेश किया है। पानी के कारण ही पंजाब के हालात बिगड़े थे। इस मसले के हल के लिए पंजाबियों सिखों हिंदू मुस्लिम तथा ईसाई भाईचारे के साथ-साथ व्यापारियों व किसानों को आगे आना चाहिए।
By Nitin DhimanEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 17 Oct 2023 06:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एसवाईएल नहर मामले में समस्त राजनीतिक पार्टियों को पंजाब के हक में आवाज बुलंद करने का संदेश दिया है।
सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई तख्तों के सिंह साहिबान की बैठक के बाद ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पानी के विवाद का मामला अकेले सिखों का मसला नहीं है, बल्कि यह पूरे पंजाब तथा पंजाबियों का मामला है, हर पंजाबी को मामले की गंभीरता को समझना चाहिए।
इस मसले पर सभी पार्टियों द्वारा राजनीति की जा रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़ी चालाकी से इसे सिखों का मसला बनाकर पेश किया है। पानी के कारण ही पंजाब के हालात बिगड़े थे। इस मसले के हल के लिए पंजाबियों, सिखों, हिंदू, मुस्लिम तथा ईसाई भाईचारे के साथ-साथ व्यापारियों व किसानों को आगे आना चाहिए।