Amritsar News: पर्यटकों को लुभाएगा पंजाबी खाना, अमृतसर में बनने जा रहा है Food Street Hub
Amritsar News पंजाब के अमृतसर में फूड स्ट्रीट हब बनने जा रहा है। यह स्थान श्री हरिमंदिर साहिब और जलियांवाला बाग के पास है। वहींस गोलबाग के समीप ही श्री दुर्ग्याणा तीर्थ भी है। डीसी ने कहा कि अमृतसर यात्रियों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है और पर्यटक यहां आकर दर्शनीय स्थलों की यात्रा के साथ-साथ खाने-पीने का आनंद लेना पसंद करते हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। Food Street Hub: नगर निगम कमिश्नर की कमान संभालने के बाद डिप्टी कमिश्नर घनश्यास थोरी ने मंगलवार को शहर में चल रहे विकास प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया। डीसी ने कैरों मार्केट में निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी अत्याधुनिक कार पार्किंग का जायजा लिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क गोलबाग में भी डीसी गए। उन्होंने यहां फूड स्ट्रीट बनाने के लिए स्थान का निरीक्षण किया।
पर्यटकों की आसान पहुंच का केंद्र
डीसी ने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटकों की आसान पहुंच का केंद्र है। इसलिए इसका विकास जरूरी हैं। उन्होंने अधिकारियों को यहां फूड स्ट्रीट जल्द बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि यहां फूड स्ट्रीट बनाई जाती है, तो इससे अमृतसर आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को पौष्टिक व स्वच्छ आहार उपलब्ध करवाया जा सकता है। यह स्थान श्री हरिमंदिर साहिब और जलियांवाला बाग के पास है। वहींस गोलबाग के समीप ही श्री दुर्ग्याणा तीर्थ भी है।
यह भी पढ़ें: राजोआणा ने ठुकराई सजा माफी की अपील, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दिया समर्थन; अमित शाह के बंदी सिखों वाले बयान पर कही ये बात
यहां का आहार भी सदाबहार
डीसी ने कहा कि अमृतसर यात्रियों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है और पर्यटक यहां आकर दर्शनीय स्थलों की यात्रा के साथ-साथ खाने-पीने का आनंद लेना पसंद करते हैं। गुरु नगरी का ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व तो है ही, वहीं यहां का आहार भी सदाबहार है। यही वजह है कि हर मोहल्ले में स्ट्रीट फूड बिकता है। 2020 में टाउन हाल में स्ट्रीट फूड हब बनाया गया था। अब गोलबाग में स्ट्रीट फूड बनाने की योजना पर काम चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।