अमेरिका ट्रक हादसे में पंजाबी युवक को हो सकती है 45 साल की जेल, तीन लोगों की हुई थी मौत; घर से बाहर निकलना छोड़ा परिवार
गांव रटौल स्थित गुरुद्वारा साहिब में रोजाना ग्रामीणों द्वारा हरजिंदर सिंह के लिए अरदास की जा रही है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के एक ट्रक ड्राइवर ने हरजिंदर सिंह को बचाने के लिए एक वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन अभियान चलाया है। इसमें विभिन्न देशों के लगभग 11 लाख 61000 लोगों ने हरजिंदर सिंह के प्रति नरमी बरतने की अपील की है।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। 12 अगस्त की दोपहर अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में ट्रक चलाते समय गलत यूटर्न लेने से हुई भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के लिए हरजिंदर सिंह नामक पंजाबी ड्राइवर की जिम्मेदारी का फैसला अभी तक अमेरिकी अदालत ने नहीं लिया है, लेकिन वहां के कानून के अनुसार हरजिंदर सिंह को 45 वर्ष की सजा हो सकती है। ऐसे में हरजिंदर सिंह का परिवार चिंता में है।
हरजिंदर सिंह का भाई, भाभी व मां लगातार चार दिनों से घर से बाहर नहीं निकल रहीं। तरनतारन जिले के गांव रटौल निवासी किसान काबल सिंह की वर्ष 2020 में कोरोना से मौत हो गई थी। काबल सिंह का छोटा बेटा हरजिंदर सिंह (जिसके परिवार के पास 14 एकड़ जमीन है) वर्ष 2018 में अमेरिका चला गया था।
हरजिंदर सिंह का बड़ा भाई तजिंदर सिंह गांव में ही खेतीबाड़ी करता है। हरजिंदर सिंह अमेरिका में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करने लगा। 12 अगस्त को हरजिंदर का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें अमेरिका निवासी तीन नागरिकों की मौत हो गई। अमेरिकी कानून के अनुसार यदि किसी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होती है तो दोषी ड्राइवर को एक मौत के लिए 15 वर्ष की जेल की सजा होती है।
गांव रटौल स्थित गुरुद्वारा साहिब में रोजाना ग्रामीणों द्वारा हरजिंदर सिंह के लिए अरदास की जा रही है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के एक ट्रक ड्राइवर ने हरजिंदर सिंह को बचाने के लिए एक वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन अभियान चलाया है। इसमें विभिन्न देशों के लगभग 11 लाख 61000 लोगों ने हरजिंदर सिंह के प्रति नरमी बरतने की अपील की है। यह अपील अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के गवर्नर से की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।