उपचुनाव से ठीक 2 दिन पहले श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे राहुल गांधी, घुटनों के बल हुए नतमस्तक; नहीं मिला VIP ट्रीटमेंट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पंजाब उपचुनाव से दो दिन पहले श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। उन्होंने पवित्र परिक्रमा के दर्शन करेंगे और मुख्य भवन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश झुकाएंगे। इससे पहले अक्टूबर 2023 में राहुल गांधी ने श्री हरिमंदिर साहिब में दो दिन तक सेवा निभाई थी। इस दौरान उन्होंने बर्तन भी मांजे थे और पानी पिलाया था।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब में उपचुनाव के ठीक दो दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। राहुल गांधी शाम को स्पेशल एयरक्राफ्ट के माध्यम से श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां अमृतसर से लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला ने उन्हें रिसीव किया।
राहुल गांधी एयरपोर्ट से निकलकर होटल रमाडा में कुछ पल के लिए रुके। इसके पश्चात श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। नीले रंग का खालसाई पटका सिर पर सजाकर व सफेद कुर्ता पजामा पहने राहुल गांधी ने पवित्र परिक्रमा के दर्शन किए और मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश झुकाया।
राहुल गांधी को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया गया
राहुल गांधी ने परिक्रमा में घुटनों के बाल बैठकर श्री हरिमंदिर साहिब को नमन किया। इसके अतिरिक्त राहुल गांधी ने संगत को पानी पिलाने की सेवा भी निभाई। हालांकि राहुल गांधी को एसजीपीसी की ओर से वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया गया न ही उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।राहुल गांधी के आगमन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने एयरपोर्ट से श्री हरिमंदिर साहिब तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। वहीं श्री हरिमंदिर साहिब में सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात रहा।
2023 में भी पहुंचे थे राहुल गांधी
इससे पूर्व अक्टूबर 2023 में राहुल गांधी श्री हरिमंदिर साहिब आए थे। यहां उन्होंने दो दिन तक सेवा निभाई थी। उन्होंने बर्तन मांजे थे, वहीं सब्जियां काटीं और संगत को पानी भी पिलाया था। सोमवार को श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे राहुल गांधी ने केवल माथा टेका और फिर यहां से निकलकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।बता दें कि राहुल गांधी आज शाम लगभग साढ़े सात बजे स्पेशल एयरक्राफ्ट से श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से होटल रमाडा में कुछ पल के लिए रुके। इसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। राहुल गांधी ने पवित्र परिक्रमा के दर्शन किए और मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश झुकाए।
उन्होंने दो दिन तक सेवा निभाई थी। उन्होंने बर्तन मांजे थे, वहीं सब्जियां काटी और संगत को पानी भी पिलाया था। सोमवार को श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे राहुल गांधी ने माथा टेककर यहां से निकलकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: 'जाति जनगणना के आंकड़े जारी नहीं करना हमारी चूक...', रांची में बोले राहुल गांधी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।