Kisan Andolan: पंजाब में किसानों का रेल चक्काजाम... गोल्डन टेंपल आने वाले श्रद्धालुओं में आई कमी, होटल भी पड़े खाली
Punjab Kisan Andolan 2024 पंजाब में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर बंद किया हुआ है। किसानों के धरने की वजह से अमृतसर-दिल्ली मुख्य ट्रैक बंद होने के कारण रेल गाड़ियां लगातार प्रभावित हो रही है। जिसका सीधे तौर पर अमृतसर के पर्यटक उद्योग पर हो रहा है। शहर आने वाला अधिकांश पर्यटक रेलगाडी के जरिए ही सफर करता है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। Kisan Andolan 2024: पिछले दस दिनों से किसानों की ओर से शंभू रेलवे ट्रैक पर धरने की वजह से गुरुनगरी की होटल इंडस्ट्री प्रभावित होनी शुरू हो गई है।
रेल यातायात प्रभावित होने से श्रीहरिमंदिर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 50 फीसद की कमी आई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला रहा है। वहां भी 25 हजार की क्षमता वाली दर्शकदीर्घा में इन दिनों आठ से दस हजार दर्शक ही पहुंच रहे है।
रेल गाड़ियां लगातार प्रभावित
बता दें कि किसानों के धरने की वजह से अमृतसर-दिल्ली मुख्य ट्रैक बंद होने के कारण रेल गाड़ियां लगातार प्रभावित हो रही है। जिसका सीधे तौर पर अमृतसर के पर्यटक उद्योग पर हो रहा है। शहर आने वाला अधिकांश पर्यटक रेलगाडी के जरिए ही सफर करता है। ऐसे में दो दर्जन से गाड़ियांरद्द चल रही है और अन्य कई-कई घंटे देरी से आ जा रही है।इसका नतीजा है कि शहर के 90 प्रतिशत होटल पूरी तरह से खाली पड़े हुए है। क्योंकि देश के दूसरे राज्य से आने वाले पर्यटकों ने अपने कार्यक्रम या तो बदल लिए है या फिर टूर ही रद्द कर दिए है। हालात यह बने हुए कि 20 दिन या एक महीना पहले जिन लोगों ने होटलों में बुकिंग करवा रखी थी। वह भी पूरी तरह से रद्द हो गई है। वीकेंड पर शहर के सभी होटल फुल रहते थे। लेकिन पिछले दो सप्ताह से वीकेंड भी पूरी तरह से खाली चल रहा है।
श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट
ट्रेनों के चक्के जाम होने का असर श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने वाले श्रद्दालुओं की संख्या पर भी पड़ा है। सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में 50 प्रतिशथ तक श्रद्धालुओं की आमद कम हो गई है। सचखंड में प्रतिदिन डेढ लाख से अधिक श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचते थे, लेकिन मौजूदा दौर में ट्रेनों की ब्रेक लगने के नतीजन संगत की संख्या 75 हजार प्रतिदिन तक टिक गई है।यह भी पढ़ें: Amritsar News: 'PM का भी बदला नारा, 400 की बजाय अब स्थिर...'; CM मान ने रोड शो के दौरान BJP पर साधा निशानाशिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चलने वाले यात्री निवासों (सराए) की बुकिंग भी तेजी से कैंसिल हो रही है। अधिदकांश श्रद्धालु बसों की निस्बत रेल गाड़ियों से ही आरामदायक यात्रा करने को प्राथमिकता देते हैं। नतीजन अन्य दूर-दराज के राज्यों से गुरुनगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने तो अपनी आनलाइन बुकिंग ही रद करवा दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।