मरवाहा शिअद के व्यापार व उद्योग विंग के सीनियर उपप्रधान बने
। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता राजिदर सिंह मरवाहा को शिअद के व्यापार व उद्योग विग का सीनियर उपप्रधान नियुक्त किया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Jun 2020 12:05 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता राजिदर सिंह मरवाहा को शिअद के व्यापार व उद्योग विग का सीनियर उपप्रधान नियुक्त किया गया है। शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल और एनके शर्मा ने बुधवार को पार्टी कार्यालय से यह सूचना जारी की है। ग्रीन एवेन्यू में आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग एसोसिएशनों ने मरवाहा को सम्मानित किया। मरवाहा ने पार्टी हाइकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी व्यापारी, उद्योगपति और दुकानदार टोल फ्री नंबर 95012-87100 पर मिस्ड काल कर उससे जुड़ सकते हैं। कांग्रेस सरकार की नीतियों से दुखी व्यापारियों और उद्योगपतियों के मुद्दे पहल के आधार पर हल किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लघु व मध्यम उद्योगों के इंडस्ट्री और व्यापार क्षेत्र के राज्य के हिस्से का छह माह का जीएसटी अपने पास बरकरार रखे। उद्योग सेक्टर के लिए तय बिजली चार्जेज माफ करने का वादा पूरा करे। दुकानदारों के बिजली बिल और प्रॉपर्टी टैक्स भी माफ करे।पेट्रोल पर जीएसटी में राज्य के हिस्से में कटौती करे। इस अवसर पर हरपाल सिंह वालिया, चरणजीत सिंह पूजी, प्रवीन गुप्ता, कपिल अग्रवाल, हरजीत सिंह, जगमोहन सिंह, विपिन मेहरा, परमजीत सिंह बावा, तेजपाल सिंह गुलाटी भी उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।